Indore Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इंदौर (Indore) का एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक व्यक्ति निगमकर्मी पर रिवॉल्वर तान कर धमका रहा है. गीला कचरा निगम की गाड़ी में अलग-अलग डाले जाने को लेकर वह कर्मचारी पर भड़क जाता है. वहीं, अब निगम के कर्मचारी ने राजेंद्र नगर थाने में इसको लेकर शिकायत की है. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई करना का आश्वासन दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी ने हवा में फायरिंग भी की थी. घटना शनिवार सुबह की है. निगम कर्मी ने पिस्टल लहराने वाले व्यक्ति की पत्नी से गीला और सूखा कचरा गाड़ी में अलग-अलग डालने को कहा था. इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और इस विवाद में आरोपी का बेटा भी शामिल हो गया. इस बीच आरोपी अपने घर में गया. घर की पहली मंजिल से ही रिवॉल्वर दिखाकर निगम कर्मी को धमकाने लगा. पहले हवा में फायरिंग की और फिर उसे लेकर नीचे आ गया. इसके बाद निगम कर्मी पर रिवॉल्वर तान दी.
पूर्व विधायक का रिश्तेदार निकला, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
रिवॉल्वर ताना हुआ देख कचरा उठाने वाली गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर भाग गए. बाद में दरोगा अनंद खोड़े वहां पहुंचे और स्थानीय नेताओं के दबाव में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया. वहीं रविवार शाम इंदौर नगर निगम कचरा कलेक्शन वाहन ड्राइवर एसोसिएशन के साथ पीड़ित, निगम कर्मियों और अन्य साथियों के साथ राजेंद्र नगर थाने पहुंचे और घटना को लेकर बकायदा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. आरोपी बीजेपी नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की जगह निगम कर्मियों से आवेदन लेकर उन्हें थाने से लौटा दिया. आरोपी की पेट्रोल पंप कारोबारी महेश पटेल के रूप में हुई है जो कि बीजेपी विधायक मनोज पटेल का रिश्तेदार है. वहीं, डीसीपी आदित्य मिश्रा से इस वायरल वीडियो पर बात की गई तो उनका कहना है कि यह हमारे संज्ञान में आया है. उसकी जांच करवाई जा रही है. हम चाहेंगे कि पीड़ित संपर्क करे क्योंकि वीडियो में आवाज नहीं है. इसलिए कुछ भी कह पाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें-
MP News: ओरछा के श्रीराम राजा मंदिर को आयकर विभाग का नोटिस, मांगा एक करोड़ से ज्यादा का हिसाब