Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से फ्रॉड का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इंदौर पुलिस की अपराध शाखा ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी लेटर एक गैस एजेंसी पहुंचा था. आरोपी को गैस एजेंसी में नौकरी करनी थी, नौकरी पाने के लिए उसने प्राधानमंत्री कार्यालय का फर्जी लेटर कर पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के झांसी से गिरफ्तार कर लिया है. 


आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी लेटर देने एजेंसी पहुंचा था. जिसके बाद इस मामले की शिकायत इंदौर पुलिस की अपराध शाखा को दी गई. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अलर्ट हो गई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को झांसी से गिरफ्तार कर लिया.


नौकरी की सिफारिश के लिए अपनाया ये तरीका
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दण्डोतिया ने बताया कि 20 जुलाई को एक शख्स अवंतिका गैस लिमिटेड में एक लेटर लेकर पहुंचा था. कथित तौर पर अवंतिका कंपनी में नौकरी के नाम पर पीएमओ का एक सिफारिश वाला लेटर कर पहुंचा था. पत्र में दीपक अवस्थी नामक शख्स को असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी देने की सिफारिश की गई थी. कंपनी ने अपने स्तर पर जब खोजबीन की तो जांच में मामला फर्जी निकला. इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की.


पुलिस आरोपी को झांसी से किया गिरफ्तार
इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की तब पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है. पुलिस ने छापा मार कर आरोपी को झांसी से गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल डीसीपी क्राइम ने बताया कि दीपक अवस्थी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है, वहीं जो वर्दी उसने पहनी थी उसको भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश के आगर में वकील ने कोर्ट रूम के अंदर जज पर जूता फेंका, मामला दर्ज