MP Accident: यह मामला इंदौर के नजदीक खुडैल ग्राम के अंतर्गत हत्यारी खोह का है जहां रविवार को पिकनिक मनाने चार युवक गए थे. इनमें से दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. जिन दो लोगों की मौत हुई उनमें से पहले युवक के शव को पुलिस ने आठ घंटे के बाद रेस्क्यू अभियान के बाद बरामद किया वहीं दूसरा शव भी 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह निकाला गया.


ग्रामीण और स्थानीय पुलिस ने काफी खोजबीन की तब जाकर दूसरे युवक की लाश बरामद हो सकीं. दरअसल इंदौर से चार युवक रविवार को पिकनिक मनाने के लिए यहां आए थे.


इस दौरान गहरी खाई में युवक नहाने चले गए और भंवर में फंसकर इनके युवकों में से दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद रविवार रात 9 बजे तक पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया था, जहां 18 वर्षीय रोहित किशन सिंह निगम निवासी एलआइजी कॉलोनी के शव को निकाल लिया गया था. वहीं उजाला होते ही आज सोमवार सुबह फिर अभियान शुरू किया गया और दूसरे युवक सुमित पिता राकेश कोगे निवासी चौहान नगर के शव को सुबह 8 बजे बाहर निकाला गया. 


इस दौरान करीब 1000 फ़ीट की गहराई से लाश को ऊपर लाने में पुलिस और बचाव दल को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऊपर लाते समय रास्ते में कई जगह रेस्क्यू टीम को रूकना भी पड़ा. वहीं बारिश की वजह से पहाड़ गीले और दरकने की स्थिति में है. ऐसे में पहाड़ी का कुछ हिस्सा टूटने का खतरा भी थे, जैसे-तैसे रेस्क्यू दल शव को ऊपर लाया. 


पुलिस ने बताया कि चार युवक डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर मेनफॉल के पास उतरे थे और दो से तीन फिट के गढ्ढों को पार करते हुए चौथे कुंड तक जा पहुंचे थे. नहाने के दौरान सुमित और रोहित डूब गए.


बताया जा रहा है कि 2 साल पहले भी यहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक जान गंवा चुका है, जो 17 वर्षीय सुमित की मौत हुई है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसके पिता खरगोन के करही निवासी हैं और अपने बेटे की पढ़ाई के लिए खरगोन से सारा कारोबार समेटकर इंदौर रहने लगे और यहां मजदूरी कर रहे हैं.