(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Accident: इंदौर में बेकाबू स्कूल बस के धक्के से बाइक सवार की मौत, बिजली के खंभे से जा टकराई
MP Accident: इंदौर में मानिक बाग ब्रिज के नीचे लॉरेंस स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी. ब्रिज के नीचे यू टर्न लेने के दौरान बस बेकाबू हो गई. इसके धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में आज दोपहर मानिक बाग ब्रिज के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हुआ है. हादसे के बाद बस को पुलिस ने थाने पर भिजवा दिया है. आरोपी बस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. बस एक निजी स्कूल की बताई जा रही है.
इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में मानिक बाग ब्रिज के नीचे लॉरेंस स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी ब्रिज के नीचे यू टर्न लेने के दौरान बस बेकाबू हो गई और एक दो पहिया वाहन चालक को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद भी बस नहीं रुकी और एक दुकान में जाकर घुस गई जहां रेस्टोरेंट चलाने वाले एक संचालक की हादसे में मौत हो गई. आखिर में जाकर बस एक बिजली के खंभे से टकराई और जाकर तब कहीं जाकर रुकी.
जिस बात से एक्सीडेंट हुआ वह लॉरेंस स्कूल की बताई जा रही है. इस बस में हादसे के समय करीब 10 बच्चे भी सवार थे उन सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है वहीं हादसे के बाद क्लिनर मौके से भाग गया लेकिन बस चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच को आगे बढ़ते हुए शिकायत दर्ज की है और बस को पुलिस थाने भी ले जाया गया है अभी जांच की जाएगी कि बस के फिटनेस और बाकी के दस्तावेज पूरे हैं या नहीं.
आपको बता दें कि इंदौर कलेक्टर ने कल ही एक मीटिंग के दौरान यह स्पष्ट किया था कि इंदौर में चलने वाले वाहनों की फिटनेस और अन्य प्रकार की सभी जांच करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे में अब ये हादसा होने के बाद स्कूल बसों की चेकिंग भी सघनता से की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की मुस्लिम महिलाओं ने PM मोदी को कहा शुक्रिया, जानें- क्या है वजह?