MP News: इन्दौर में नव निर्माण किए जा रहे जिला अस्पताल के निर्माण के लिए तैयार की गई डिजाइन में कई खामियां निकली. जिसे स्वास्थ्य के मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने निरीक्षण के दौरान निकाली. इसमें अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड जैसी कोई सुविधा नहीं रखी गई, जिसे सही करने के निर्देश दिये गये.


एसीएस अपने दो दिवसीय दौरे पर इंदौर में हैं


प्रदेश के मुख्य स्वास्थ्य सचिव एसीएस मोहम्मद सुलेमान मंगलवार को इंदौर दो दिवसीय दौरे पर आए और यहां जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां निर्माण कार्य तय की गई समय सीमा से करीब 1 वर्ष पीछे चल रहा है. राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द  पूर्ण करना चाहती है. इसी मकशद से एसीएस निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. एसीएस ने सबसे पहले अस्पताल निर्माण के लिए तैयार की गई डिजाइन देखी. उसमें मरीजों के लिए एक भी इमरजेंसी वार्ड की सुविधा के अनुरूप नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.


ठेकेदार ने काम में धीमी की स्वीकारी


वीओ स्वास्थ्य के मुख्य सचिव एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने ठेकेदार से प्रोजेक्ट में देरी का कारण भी पूछा. ठेकेदार ने पिछले वर्षों में सीमेंट और सरिए सहित अन्य मटेरियल में हुई बढ़ोतरी के चलते प्रोजेक्ट की धीमी गति को स्वीकारा. ठेकेदार ने आश्वस्त किया है कि बारिश के बाद भी काम दुगनी तेजी के साथ किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान इन्दौर कलेक्टर मनीष सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि जो एसीएस की नाराजगी के बाद मरीजों के लिए प्रवेश द्वार पर ही इमरजेंसी की सुविधा का प्रावधान किया जाएगा. इसके लिए आवश्यक बदलाव के निर्देश दे दिए गए हैं.


Jabalpur Mayor Results: जबलपुर में 18 साल बाद कांग्रेस का मेयर बना, बीजेपी ने फीका किया जीत का जश्न, जानिए कैसे


MP Politics : चुनावों में मिली जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान ने की 'चाय पे चर्चा', स्ट्रीट वेंडरों के लिए की यह बड़ी घोषणा