Madhya Pradesh News: तेजी से आधुनिक हो रहे इंदौर (Indore) शहर में कई चीजें बदल रही है. बदलते वक्त को देखते हुए इंदौर प्रशासन द्वारा एक दिन पहले 11.45 किलोमीटर के दायरे को 24 घण्टे खुले रहने की अनुमति भी दी गई है. 24 घण्टे खुले रहने वाले इसी क्षेत्र के गीता भवन चौराहा पर पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर एक बड़े सेक्स रैकेट का फंडाफोड़ किया है. यहां स्पा सेंटर में पिछले 15 दिनों से शराब और शबाब की जुगलबंदी चल रही थी.
पुलिस ने 13 लोगों को लिया हिरासत में
इंदौर क्राइम ब्रांच ने पलासिया पुलिस थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने 6 युवतियों और 7 युवकों सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी मिली है. हालांकि, पुलिस ये बता रही है कि ये गंदा धंधा 15 दिन पहले ही शुरू हुआ है लेकिन सूत्रों की मानें तो यहां पिछले कई सालों से जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था. वहीं पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में शराब की बोतलों के साथ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. लिहाजा अब पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. बता दें कि इंदौर शहर में इसके पहले भी कई बार स्पा सेंटर की आड़ में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. बावजूद इसके मिनी मुंबई में गंदा धंधा तेजी से बढ़ और चल रहा है.
स्पा सेंटर से अवैध शराब भी मिली
यह ताजा मामला पलासिया थाना क्षेत्र के गीता भवन के अलंकार पॉइंट स्थित श्री बालाजी हाइट्स की चौथी मंजिल का है. यहां सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने दबिश देकर 6 युवतियों और 7 युवकों सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पुलिस की पूछताछ जारी है. मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ अवैध शराब भी मिली है. बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा में लंबे समय से चल रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
पलासिया टीआई संजय सिंह के मुताबिक पुलिस की छापामार कार्रवाई में सेक्स रैकेट के खुलासे के साथ ही अवैध शराब का भी खुलासा हुआ है. पकड़े गए लोगों के पास से 24 व्हिस्की के अवैध क्वार्टर और बीयर की बोतलें मिली है. उन्होंने बताया कि सुनील गुप्ता स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का अवैध धंधा चलाता था और पिछले 15 दिनों से वो काम कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई युवतियों में से अधिकतर इंदौर और आसपास के क्षेत्रों की है जो संचालक के बुलाने पर आती थी. फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ कई धाराओं में कार्रवाई कर पड़ताल शुरू कर दी है.