Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में इंदौर (Indore) और आसपास के प्राकृतिक स्थलों पर भी जमकर बदरा बरस रहे हैं. बारिश के बीच पर्यटक स्थलों पर भी लोगों की आवाजाही बढने लगी है. इंदौर के नजदीक तिंछा फॉल और पातालपानी जैसे टूरिस्ट प्लेस पर बडी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे सैलानी पातालपानी और तिंदा फॉल पहुंच रहे हैं, वैसे वैसे स्थानीय प्रशासन और पुलिस की चिंता भी बढ रही है.
खास तौर पर शनिवार और रविवार को यहां बडी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. क्योंकि बच्चे, बड़े सभी लोग यहां आकर सेल्फी लेने और रमणीय स्थलों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए आतुर होते हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण उग आई घास और चिकने पत्थरों पर से फिसलन का डर भी उतना ही ज्यादा होता है. अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इन जगहों पर सेल्फी के चक्कर में पिछले एक महीने में दो युवाओं ने अपनी जान खो दी.
पुलिस विभाग भी सक्रिय
अब इनके परिवार के पास मलाल करने के सिवाए कुछ नहीं है. इस बीच पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग भी सक्रिय हो गया है. पुलिस जवान पर्यटन स्थलों पर जाने वाले पर्यटकों पर नजर बनाए रखे हैं. साथ ही पर्यटकों को खतरे वाले स्थानों पर जाने से रोका जा रहा है. विशेष तौर पर इंदौर के आसपास में मौजूद पर्यटन स्थल चोरल डेम, जाम गेट, लोटस वैली, जानापाव, यशवंत सागर और पातालपानी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बारिश होते ही हरियाली के साथ ही पर्यटन केंद्रों की रौनक भी बढ़ गई है.
एसडीआरएफ बल तैनात
पातालपानी में सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ बल तैनात किया गया है. जहां यह टीम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं. इसके साथ ही पुलिस की ओर से यहां पर फ्लैक्स पर नोटिस भी लगाए गए हैं, ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो. लोगों को खतरे वाले स्थान पर भी जाने नहीं दिया जा रहा है. खतरे के चलते मेहंदी कुंड और बामनिया कुंड में किसी को भी जाने नहीं दिया गया. दरअसल, ये दोनों पर्यटन स्थल जंगल में हैं और इन दिनों यहां पर वन्य जीवों का खतरा बना रहता है.
MP News: भोपाल में पति पत्नी ने दो बच्चों समेत की आत्महत्या, कर्ज से परेशान होकर लगाई फांसी