Indore News: न्याय के लिये 14 सालों से भटक रही थी महिला, प्रशासन ने मकान कब्जा मुक्त कराकर सौंपी चाबी
इंदौर में एक महिला के मकान पर 14 सालों से कब्जा किया गया था. जिसे प्रशासन ने खाली करवाकर महिला को सौंप दिया गया है.
Indore Administration Action: शारीरिक कमजोरी इंसान को कमजोर बना देती है, वहीं इंसान जब वृद्धा अवस्था में पहुंचता है तो वह और भी कमजोर हो जाता है. ऐसे ही कमजोर और असहाय लोगों के लिए इंदौर जिला प्रशासन लगातार मदद का अभियान चला रहा है. इंदौर जिला प्रशासन द्वारा शहर के विजयनगर क्षेत्र में रहने वाली वृद्ध महिला के मकान पर कब्जा का किराया नहीं देने वाले व्यक्ति से संपत्ति को मुक्त करा कर वृद्ध महिला को सौंपा गया है.
दरअसल वृद्धावस्था में अपने जीवन यापन को सुगम बनाने के लिए महिला द्वारा 14 वर्ष पूर्व एक मकान खरीदा गया था, जिसे किराए पर देकर उसका जीवन यापन हो रहा था. लेकिन लंबे समय से किराएदार द्वारा मकान पर कब्जा कर लिया गया, जिसके बाद ना तो मकान खाली किया गया ना ही किराए का भुगतान किया गया. इन सब से परेशान वृद्ध पुष्पा ने मदद के लिए इंदौर कलेक्टर के सामने गुहार लगाई जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा महिला को मकान कब्जे से मुक्त कराकर उसकी चाबियां सौंपी गई.
जिला प्रशासन ने दिलाई मदद
विजय नगर क्षेत्र में रहने वाली पुष्पा जैन के मकान पर किराएदार द्वारा कब्जा कर लिया गया था. मामले में महिला ने न्यायालय की शरण ली थी. न्यायालय से केस जीतने के बाद भी पुष्पा को मकान का कब्जा नहीं मिल रहा था लेकिन आज जिला प्रशासन द्वारा पुष्पा जैन को मकान का कब्जा दिलाया गया. बताया जाता है कि पुष्पा जिनका एक बेटा भी है जो कि विकलांग है, वहीं इन दोनों के जीवन यापन के लिए और कोई साधन भी नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा वृद्धों की मदद के अभियान के तहत पुष्पा जैन को उनका हक दिलाया गया है, पुष्पा जैन ने मकान का कब्जा मिलने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा है कि प्रशासन द्वारा उनकी काफी मदद की गई है.
यह भी पढ़ें-