Indore News: मध्य प्रदेश में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है. इन चुनावों को लेकर एक और जहां सियासी दल मैदान में उतर गए हैं, वहीं जिला प्रशासन और स्थानीय निर्वाचन कार्यालयों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इंदौर जिला प्रशासन ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में उन तमाम विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें चुनाव से जुड़ें कई अहम बिंदु शामिल थे. 


इंदौर में कौन कौन से चुनाव अधिकारी ले रहे हैं प्रशिक्षण


भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रारंभिक तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं. इन्हीं तैयारियों के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के 90 उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 जून तक चलेगा.


यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होल्कर साइंस कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण देने का कार्य भारत निर्वाचन आयोग से आये मास्टरर्स ट्रेनर्स की ओर से किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के संबंध में विविध विषयों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लान, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, सर्विस वोटर पोर्टल, ऑब्जर्बर पोर्टल,  ईवीएम, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, आदर्श आचार संहिता, मतगणना सहित अन्य गतिविधियों के संबंध प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्हें निर्वाचन संबंधी नियम और निर्देशों की जानकारी भी दी जा रही है.


अगला प्रशिक्षण सत्र कब आयोजित किया जाएगा


इसी तरह का अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम इंदौर में 19 जून से 22 जून और तीन जुलाई से तीन जुलाई तक भी आयोजित किया जाएगा. इंदौर में आए उप जिला निर्वाचन अधिकारियों , रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को आवास सुविधा विभिन्न शासकीय गेस्ट हॉउस में की गई है.


ये भी पढ़ें


Satpuda Fire News: चुनाव के पहले ही क्यों भड़क जाती है आग ? 10 साल में तीसरी बड़ी घटना, कांग्रेस ने उठाए ये सवाल