Indore Crime News: इंदौर में हिंदूवादियों की पैरवी कर रहे वकील अनिल नायडू को धमकी देनेवाले आरोपियों का पुलिस ने फोटो जारी कर दिया है. आरोप है कि शनिवार को नंदलालपुरा चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों ने वकील से उलझने की कोशिश की और गाली गलौज कर धमकी भी दी. वकील को उदयपुर के कन्हैलाल टेलर की 'तरह सर तन से जुदा' करने की धमकी दी गई थी. दोनों युवकों का फोटो या वीडियो लेने से पहले बाइक सवार फरार हो गए.


हिंदूवादियों के वकील को धमकी देने का मामला


सेंट्रल कोतवाली थाने में वकील अनिल नायडू ने धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस को दोनों आरोपियों के फोटो मिल गए हैं. फोटो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता फिल्म पठान की रिलीज के पहले दिन विरोध प्रदर्शन करने उतरे थे. आरोप है कि विरोध प्रदर्शन में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की गई. मामला सामने आने के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया.


आरोपियों का फोटो पुलिस ने किया जारी 


मुसलमानों ने सड़कों पर उतरकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए लोगों की गिरफ्तारी की. मुसलमानों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो सामने आया था. वीडियो में विवादास्पद नारे लगा गए थे. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. अनिल नायडू की आपत्ति के बाद आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी.


माना जा रही है कि जमानत का विरोध करने के कारण नायडू को सर तन से जुदा की धमकी मिली है. वकील अनिल नायडू अदालत में हिंदूवादियों की पैरवी कर रहे हैं. कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मेहरा ने दावा किया है कि पुलिस दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी. अनिल नायडू विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक भी है. 


Indore में कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' शुरू, कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी का ये संदेश