Indore Tradition: हिंदुस्तान की संस्कृति में अपनी अलग पहचान रखने वाली 74 साल पुरानी रंगपंचमी (Rangpanchmi) की गैर यात्रा (GairYatra) रविवार को निकलेगी. इस दौरान पानी और गुलाल की मिसाइलों (Missiles) से तिरंगा बनाया जाएगा. जिला प्रशासन इस गैर को यूनेस्को (Unesco) की विश्व धरोहर की सूची में शामिल कराने में जुट गया है. इसके लिए इंदौर टूरिज्म प्रमोशनल काउंसिल फोटोग्राफी भी कर रही है.


हर साल निकलती है यात्रा
दरअसल, इंदौर में रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली रंगारंग गैर यात्रा इंदौर ही नही पूरे हिंदुस्तान में अपनी अलग पहचान रखती है. इसमें लाखों लोग यात्राओं में शामिल होकर रंगपंचमी के त्यौहार को मनाते हैं. ऐसी अनोखी गैर और फाग यात्रा जिससे कि पुराने इंदौर में पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती है. इस दौरान अबीर और गुलाल के गुबार और रंगो की बौछारों से पूरा अंबर सराबोर दिखाई देता है. ऐसे मनोहारी उत्सव की तैयारिया पूरी कर ली गई है.


ये हैं इंदौर की गैर और फाग यात्रा समितियां
इंदौर में निकलने वाली प्रमुख गैर और फाग यात्राए इस प्रकार हैं. टोरी कार्नर महोत्सव समिति, मारल क्लब, रसिया कार्नर, राधाकृष्ण फाग यात्रा, हिंद रक्षक फाग यात्रा, संस्था संस्कार, बाणेश्वर समिति, माधव फाग यात्रा और संगम कार्नर द्वारा भी रंगारंग गैर निकाली जाएगी.


बरसाना की लट्ठमार होली रहेगी आकर्षण
संगम कार्नर की ओर से निकलने वाली गैर के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल के अनुसार उनकी संस्था द्वारा गैर का 69वां साल है. इस बार गैर का प्रमुख आकर्षण बरसाना की टीम लट्ठमार होली रहेगी. वहीं भगवान राधाकृष्ण की जोड़ी को रासरंग करते हुए देखा जाएगा और देश भक्ति और सद्भावना से ओतप्रोत युवाओं की टोली देशभक्ति के गीतों पर नाचते और झूमते हुए चलेंगे. 


मिसाइल उगलेगी गुलाल और पानी
इस गैर यात्रा में पानी की मिसाइल चलाई जाएगी, जिससे पानी 200 फिट ऊपर तक जाएगा और जनता को भिगोएगा. युवाओं की टोली रन गाड़ी, ट्रैक्टर, मेटाडोर और डंपर पर जनता पर पानी छोड़ेंगी. इस साल गैर में 2 बैंड, 5 डीजे, 12 रन गाड़ी, 20 ट्रैक्टर, 5 मेटाडोर, 4 डंपर, 50 ढोलक, 5 पानी की मिसाइल, 3 गुलाल की मिसाइल, गुलाब के फूल उड़ाती 2 तोप और अन्य गाड़ियां पानी से भिगोती चलेंगी.पृथ्वी मिसाइल से लोगों के घरों तक सुंगधित गुलाल से स्वागत किया जाएगा. दूसरी तरफ अग्नि मिसाइल से जनता को गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत किया जाएगा. 8 हजार किलो टेसू के फूलों से बने गुलाल से राजबाड़ा पर तिरंगा पानी और गुलाल की मिसाइलों से बनाया जाएगा.


ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर- कमिश्नर
इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार विशाल आयोजन को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी है. कोई हुडदंग न करे और महिला सुरक्षा को लेकर माकूल इंतजाम किए गए हैं. प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. दूसरी ओर पूरी यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी.


विश्व धरोहर में शामिल कराने की तैयारी - डीएम
कलेक्टर डॉ. इलेयाराज टी ने बताया की यात्रा को सफ़ल बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस यात्रा को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल कराने की काफी समय से कोशिश जारी है. इसके लिए इस बार पुरानी विडियो और फोटोग्राफ सहित अन्य दस्तावेज का संग्रह किया जा रहा है, ताकि यह यात्रा यूनेस्को की सूची में शामिल हो सके.


यह भी पढ़ें: MP News: धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा की कथाएं सबसे ज्यादा डिमांड में, चुनाव से पहले नेताओं में मची कथा कराने की होड़