एक महीने में दूसरी बार बढ़ा इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का टोल टैक्स, जानें क्या है नई दरें?
Toll Tax Hike: इंदौर से अहमदाबाद के बीच टोल टैक्स की दरें बढ़ गई हैं, जिससे यात्रा अब और महंगी हो जाएगी. पिछले 30 दिनों में यह दूसरी बार है कि टोल टैक्स में वृद्धि हुई है.
Toll Tax Hike: अगर आप इंदौर से अहमदाबाद जा रहे हैं तो अब आपको पहले के मुकाबले ज्यादा टोल टैक्स देना होगा, क्योंकि टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी हो गई है. एजेंसियों ने टोल टैक्स रेट बढ़ा दिया है. आईए जानते हैं कि अब इंदौर से अहमदाबाद जाने पर आपको अब कितना टोल ज्यादा देना होगा? हालांकि दूसरी तरफ एक पहलू यह भी है कि टोल की तरह बढ़ने से लोग थोड़े नाराज हैं और उनका कहना है कि इससे महंगाई और बढ़ेगी क्योंकि उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.
इंदौर से अहमदाबाद जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल जो लोग सड़क मार्ग से अहमदाबाद जा रहे हैं उन्हें अब पहले का मुकाबला ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा. जी हां जो लोग पहले अहमदाबाद जाया करते थे उसके मुकाबले अब उनकी जेब ज्यादा हल्की होगी. दरअसल टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है और दरें बढ़ाने के बाद नई दर का निर्धारण भी हो चुका है. जो टोल टैक्स बढ़ाया गया है वह लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है.
पिछले 30 दिनों में दूसरी बार बढ़ा है टोल टैक्स
आईए जानते हैं कि आप लोगों को नए टोल टैक्स की दरों के हिसाब से कितना पैसा देना होगा. दरअसल इंदौर अहमदाबाद गुजरात बॉर्डर हाईवे का टोल टैक्स पिछले 30 दिनों में दूसरी बार बढ़ा है. इसी महीने के 3 तारीख को राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों टोल प्लाजा के रेट भी बढ़ाए गए थे वहीं हाल ही में बनाए गए मछलिया घाट के बाईपास का टोल टैक्स इन नई दरों में जोड़ दिया गया है.
टोल टैक्स टोल राशि में नहीं किया गया था शामिल
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पिछले साल दिसंबर 2023 में सरदारपुर के बर्ड सेंचुरी और मछलियां घाट क्षेत्र के नवनिर्मित सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया था पर 16 किलोमीटर वाले इस सड़क मार्ग का टोल टैक्स टोल राशि में शामिल नहीं किया गया था, जिसे अब मुख्यालय की अनुमति मिलने के बाद 12 जून से जोड़ दिया गया और उसके दरों में बढ़ोतरी कर दी गई.
सेंचुरी और घाट क्षेत्र के फोरलेन सड़क बनने से लोगों को आने-जाने में आसानी हो गई है. यह सफर अब सुरक्षित भी हो गया है इसका फायदा एक और है कि जो सफर पहले एक से डेढ़ घंटे में तय होता था उसका समय घटाकर अब केवल 25 मिनट रह गया है. आईए जानते हैं कि क्या है नई टोल की दरें
ये हैं नई दरें
फोर व्हीलर के लिए 180 रुयये.
लाइट कॉमर्शियल वाहन 280 रुयये.
दो एक्सल वाले बस या ट्रक के लिए 575 रुयये.
तीन एक्सल वाले वाहनों के लिए नई दर 880 रुयये होगी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महाकाल की शरण में, बाबा से लिया आशीर्वाद