Indore Airport: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में तीन महिलाएं समेत पांच यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया.


तीन महिलाएं और दो पुरुष पाए गए हैं संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तय प्रक्रिया के तहत स्थानीय हवाई अड्डे पर इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के 107 यात्रियों की रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की गई जिनमें शामिल तीन महिलाएं और दो पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.


सभी ने ली थी कोरोना की दोनों खुराक
अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में शाजापुर का एक और इंदौर के चार यात्री शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पांचों लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दो-दो खुराक ले रखी हैं. सभी पांच संक्रमितों को उनके घरों में पृथक-वास में रहने की सलाह के साथ हवाई अड्डे से वापस लौटा दिया गया.


मंगलवार को प्रदेश में मिले 6,243 नए कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,243 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,73,744 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,624 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 814 और भोपाल में 1,334 नए मामले सामने आये. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं. मध्य प्रदेश में वर्तमान में 56,294 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 10,552 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,06,826 लोग मात दे चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


'कमर पर मारा, बिजली के झटके दिए', अगवा किशोर के पिता का चीनी सेना पर टॉर्चर का आरोप, Modi सरकार से ये बोले BJP सांसद


MP Covid-19: मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी लेकिन डरा रहे मौत के आंकड़े, इंदौर और भोपाल में बीते 24 घंटे में हुई पांच की मौत