इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट को फिर बम की धमकी मिलने से हड़कंप, बढ़ाई गई सेक्योरिटी
Indore Airport Bomb Threat: इंदौर में एयर इंडिया की फ्लाइट AI 636 को लेकर ऐसी ही एक धमकी सामने आई है, जिसने शहर के एयरपोर्ट प्रबंधन को सतर्क कर दिया.
Indore Airport Bomb Threat: मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर कल (29 अक्टूबर) शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एयर इंडिया की उड़ान AI 636 को लेकर बम की सूचना मिली. यह फ्लाइट दिल्ली से इंदौर आई थी और फिर मुंबई के लिए निकलने वाली थी. धमकी मिलने के तुरंत बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा को मजबूत करते हुए पुलिस को जानकारी दी.
यह धमकी एक एक्स अकाउंट से आई थी, जिसका नाम @AdamLanza202 बताया गया. इस अकाउंट से शाम 5:08 बजे संदेश भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि फ्लाइट में बम मौजूद है.
धमकी मिलने के समय इंदौर से जा चुकी थी फ्लाइट
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 636, दिल्ली से इंदौर तक पहुंच चुकी थी और इंदौर एयरपोर्ट पर कुछ समय रुकने के बाद मुंबई के लिए उड़ान भर चुकी थी. धमकी की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट के बारे में जानकारी ली गई, लेकिन यह पहले ही इंदौर से उड़ान भर चुकी थी. इस धमकी ने एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच हलचल मचा दी, और तत्काल एहतियातन जांच शुरू कर दी गई.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
एयरपोर्ट प्रबंधन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एरोड्रम थाने में केस दर्ज करवाया. पुलिस ने धमकी देने वाले अकाउंट की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है, जिससे यात्रियों में किसी भी तरह का भय न हो. फिलहाल, पुलिस की प्राथमिकता है कि धमकी देने वाले को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और जांच पूरी की जाए.
वहीं, आज ही (30 अक्टूबर) तीन विमानों को धमकी मिलने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु आने-जाने वाले यात्रियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यहां पर भी एक्स के जरिए धमकी भरा मैसेज किया गया था, जिसकी अब साइबर पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर धर्म की सियासत, बजरंग दल के बाद अब संस्कृति बचाओ मंच ने लगाए पोस्टर-बैनर