'हर कोई कब्र में समा जाएगा', अब इंदौर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी!
Indore News: इंदौर एयरपोर्ट के लिए धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लिखा गया था कि 5 फ्लाइट में 5 से 6 संदिग्ध लोग बम के साथ सवार हैं. ऐसी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं.
Indore Airport Blast Threat: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई, जब एक धमकी भरे संदेश में बताया गया कि 5 फ्लाइट में 5-6 संदिग्ध लोग बम के साथ सवार हैं. यह संदेश रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से एक अलायंस एयर की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट (9I 621) का जिक्र किया गया.
धमकी में कहा गया, "हर कोई कब्र में समा जाएगा," जिससे हड़कंप मच गया. जैसे ही यह फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची, सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों और विमान की जांच की. एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने मामले पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इसी फ्लाइट ने दोपहर 2.05 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी, जो शाम 5.25 बजे रवाना हुई.
पहले भी मिल चुकी है बम की धमकी
यह पहली बार नहीं है, जब इंदौर एयरपोर्ट को इस तरह की धमकी मिली है. पिछले दिनों भी बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया था. मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं. यह जानकारी डीसीपी इंदौर ऋषिकेश मीणा ने दी है.
एक हफ्ते में 70 से ज्यादा धमकियां
जानकारी के लिए बता दें कि एविएशन सेक्टर को दो दिन के अंदर धमकी के 40 कॉल्स तो वहीं एक हफ्ते में 70 से ज्यादा कॉल्स आए हैं. इसके चलते एयरलाइंस को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं तो कई की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. यह धमकियां देश के कई एयरपोर्ट और नेशनल-इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मिली हैं.
एक्सपर्ट्स ने बताया है कि एक फ्लाइट के लिए प्रति उड़ान 6-7 लाख का एयर टर्बाइन फ्यूल खर्च होता है. धमकियों के चलते रूट डावर्जन और इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फिर उड़ान भरने के लिए एयरलाइंस को भारी नुकसान हो रहा है.
यह भी पढ़ें: आदिवासी वोटबैंक तय करता है कौन होगा विजयपुर विधायक, रामनिवास रावत का रहा है गढ़