Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया और इसके साथ ही टर्मिनल की क्षमता दो गुना बढ़कर 60,000 टन सालाना हो गई है. नए टर्मिनल पर 13 करोड़ रुपये की लागत आई है. इंदौर में कार्गो की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए इंदौर विमानतल पर नए कार्गो टर्मिनल की नींव अप्रैल 2022 में रखी गई थी.


इंदौर में इंडिगो, एयर इंडिया एवं विस्तारा एयरलाइंस कार्गो ऑपेरशन में है. वर्तमान में रोजाना 40 टन सामान का आवागमन इंदौर एयरपोर्ट से होता है. नए कार्गो में लगभग 100 लोग विभिन्न विभाग एवं एयरलाइंस के लिए कार्य करते हैं. इंदौर विमानतल से देश के विभिन्न हिस्सों जैसे- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, रायपुर से पेरिशेबल वस्तु, मेडिकल इक्विपमेंट ,पोस्ट मेल, मोबाइल, वैक्सीन, हचिंग एग्स, ईकॉमर्स, ऑटो पार्ट्स, चोक्लेट्स, फ्लावर, वेजिटेबल, मेडिकल इक्विपमेंट्स, गोल्ड सिल्वर और अन्य कीमती वस्तुएं आती है.


इंदौर व्यवसायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है.


सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि, इंदौर व्यवसायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है. और यहां से एक्सपोर्ट की भी अथाह संभावनाएं हैं. ऐसे में नए कार्गो टर्मिनल से कारोबार बढ़ेगा. डॉमेस्टिक कार्गो के विस्तार से कारोबारियों को सहूलियत. 300 स्क्वायर मीटर एरिया में बने इस कार्गो सुविधा से फल, फूल, सब्जी और अन्य जल्दी खराब होने वाली चीजों को बाहर भेजना आसान हो जाएगा. इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया . और कहा कि, कार्गो के विस्तार से इंदौर के कारोबारियों को सहूलियत मिलेगी और बाहर सामान भेजना सुगम होगा. कार्गो के बनने से किसानों को भी लाभ होगा और उनकी आय बढ़ सकेगी.


पेरिशेबल कार्गो को भी मिलेगी सौगात
नवीन डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल के पास ही पेरिशेबल कार्गो भी तैयार है. 300 वर्गमीटर क्षेत्र में बने टर्मिनल की सालाना क्षमता 5,475 मेट्रिक टन है. इससे जल्दी खराब होने वाली सामग्री जैसे फल, सब्जी, दूध, मांस या खाने-पीने की अन्य सामग्री को अधिक समय तक एयरपोर्ट पर सुरक्षित रखा जा सकेगा. पेरिशेबल कार्गो भी बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन अभी इससे सामान की आवाजाही शुरू नहीं की गई है. अंदरुनी काम पूरे हो चुके हैं, लेकिन बाहरी कार्य किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ेः MP News: इंदौर एयरपोर्ट पर बनेगा नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल, सांसद बोले- 'कारोबार को मिलेगी गति'