Indore News: इंदौर में विमानन सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है. इंदौर में फिलहाल फुटफॉल की बात करें तो तकरीबन दस हजार यात्री प्रतिदिन विमानों से आते जाते हैं. इस लिहाज से इंदौर में हर महीने का एयर पैसेंजर ट्रैफिक करीब तीन लाख यात्री होता है. वहीं एक साल में करीब करीब 30 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में विमान सेवाओं में विस्तार और नए शहरों के साथ कनेक्टिविटी की जरूरत और बढ़ जाती है.


अप्रैल में इंदौर एयरपोर्ट से एक दिन में दस हजार यात्रियों ने सफर कर कीर्तिमान बनाया है. 21 अप्रैल को 82 उड़ानों में 10374 यात्रियों ने सफर किया था. वहीं 8 अप्रैल को भी 10190 यात्रियों ने सफर किया. यह उड़ानें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों थी. वैसे साढ़े नौ हजार के करीब यात्री रोजाना यात्रा कर रहे हैं. इंदौर एयरपोर्ट पर सुविधाओं की बढ़ोतरी की जा रही है. साथ ही साथ यहां हिंदुस्तान के 24 शहरों के लिए घरेलू उड़ानें जारी है.


नए कार्गो पर भी चल रहा काम
इनसे रेग्युलर शहरों में घरेलू कार्गो भेजने का भी काम हो रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 7 लाख 97 हजार 944 किलोग्राम से ज्यादा माल इंदौर से अन्य शहरों में गया और आया. हैरत की बात ये है कि ऐसा तब हो रहा है जब इंदौर से कार्गो विमान की सुविधा उपलब्ध नहीं है. यानि ये सामान नियमित उड़ानों जा रहा है. एयरपोर्ट पर नए डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल का काम भी जल्द पूरा होगा.


यहां 17,100 स्क्वायर मीटर एरिया में स्ट्रांग रूम, कोल्ड स्टोरेज, डीजीआर रूम समेत कई सुविधाएं मिलेंगी. 62,000 मेट्रिक टन से भी ज्यादा की सालाना क्षमता वाले कार्गो टर्मिनल से इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से सामान की आवाजाही सुगम हो सकेगी. इसके अलावा पेरिशेबल कार्गो पर भी काम चल रहा है.


17 मई को था सबसे ज्यादा फुटफॉल



  • आगमन की संख्या-40 उड़ानें

  • प्रस्थान की संख्या-40 उड़ानें

  • आने वाले यात्रियों की संख्या-5096

  • जाने वाले यात्रियों की संख्या-4979


MP: बंद कमरे में देखे जाएंगे हनी ट्रैप से जुड़े वीडियो, SIT ने कहा- 'CD में अंतरंग सीन...'