MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक एलएलबी के छात्र की सुसाइड मामले को सुलझाने में पुलिस उलझती हुई नजर आ रही है. छात्र द्वारा अपने ही घर में लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इसके करीब 5 घंटे के बाद परिजनों ने शव के आस पास साफ सफाई कर लाइसेंसी बंदूक को छुपा दिया. करीब 5 घंटे के बाद घटना की मिली जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है.
पांच घंटे बाद मिली सूचना
दरअसल, घटना इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के रानीपुरा की है. जहां रहने वाले 19 वर्षीय छात्र राफे पिता आतिफ द्वारा शुक्रवार देर शाम अपने ही घर में 22 बार की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस को मिली. इस घटना पर मौके पर पहुंचे एसीपी बी.पी. शर्मा ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मृतक का शव संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर पड़ा हुआ मिला. घटना के लगभग 5 घंटे के बाद पुलिस को सूचना दी गई है.
MP: 7 नवंबर से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाएंगी उमा भारती, इस दौरान नहीं जाएंगी घर
छात्र का पिता के साथ चल रहा था विवाद
छात्र के शव के आसपास परिजनों द्वारा साफ सफाई कर लाइसेंसी बंदूक को छुपा दिया गया था. जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है. मौके पर एफएसएल अधिकारी भी पहुंचे है. सभी तरह के साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है. अभी परिवार कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. वहीं पुलिस ने काफी घर में तलाश करने के बाद लाइसेंसी 22 बोर की राइफल को बरामद कर लिया है, लेकिन बंदूक से चली हुई गोली का खोल अब तक पुलिस नहीं मिला है.
बताया जा रहा है कि छात्र और उसके पिता के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिससे पता चला सके की यह हत्या है या फिर आत्महत्या.