Anganwadi Workers Protest in Indore: इंदौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें नहीं माने जाने पर कलेक्टर कार्यालय परिसर में बैठकर धरना दिया जाएगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर 6 सूत्रीय मांगों को रखा. दरअसल लंबे समय से मानदेय में वृद्धि की मांग शासन से की जा रही थी. इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारी और मंत्री को अवगत कराया गया. लेकिन उनकी मांगों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उपेक्षा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का गुस्सा भड़क उठा और आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मांगों का ज्ञापन सौंपा.


कोरोना काल में काम का भुगतान आज तक नहीं किया गया


आपको बता दें कि अक्टूबर 2018 से अभी तक के एरियर की मांग पूरी नहीं हुई है. नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांग नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने के काम का बहिष्कार किया जाएगा और सभी योजनाओं को प्रभावित किया जाएगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शासन पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में काम लिया गया लेकिन उसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है.


MP News: अरुण यादव की सोनिया गांधी से मुलाकात पर नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी, जानिए क्या बोले?


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 6 सूत्रीय मांगों के लिए प्रदर्शन 


महामारी काल में उन्होंने जान जोखिम में डालकर लोगों को सरकार की सुविधा पहुंचाने का काम किया. उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से शोषण हो रहा है लेकिन अभी तक शासन का इस ओर ध्यान नहीं है. अगर ऐसी ही स्थिति चलती रही तो अनिश्चितकालीन हड़ताल का विकल्प अपनाने को मजबूर होना पड़ेगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 6 सूत्रीय मांग है. 


मध्य प्रदेश की बेटी मेघा परमार ने रचा विश्व कीर्तिमान, एवरेस्ट फतह और स्कूबा डाइव करने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं