Indore News: इंदौर में मानवीय रिश्तों को तार तार कर देनेवाली घटना का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बुआ को दो मासूम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की चोईथराम सब्जी मंडी के पीछे प्रकाश नगर की है. सोमवार रात दो झोपड़ी में आग लगने के कारण छह वर्षीय मुस्कान और चार वर्षीय छोटी बहन नंदू उर्फ नंदनी की मौत हो गई थी. राजेंद्र नगर पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बच्चियों की बुआ बरखा को गिरफ्तार कर लिया.


दो भतीजी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप


पुलिस का दावा है कि बरखा ने ही गुस्से में झोपड़ी में आग लगाई थी और बुआ को पता था कि बच्चियां झोपड़ी में सो रही हैं. घटना के बाद पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, उपायुक्त जोन-1 अमित तोलानी मौके पर पहुंच गए थे. फोरेंसिक अफसरों की मदद से दिल दहला देनेवाली घटना जांच की गई. एसीपी सौम्या जेन के अनुसार रात में ही पुलिस ने बरखा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दी थी. बरखा की शादी मंगल से हुई थी लेकिन उसे छोड़ कर दो साल से प्रेमी कमल के साथ रह रही थी.


MP News: सलाखों के पीछे पहुंचा देश तोड़ने का बयान देने वाला कव्वाल शरीफ परवाज, जानें पूरा मामला


गुस्से में बुआ ने भाई की झोपड़ी को लगाई आग  


कमल से खटपट होने के कारण उसका विनय से प्रेम प्रसंग चलने लगा था. कुछ समय से भाई सुनील के पास ही रहने आ गई थी. सोमवार शाम कमल ने उसे विनय से बात करते हुए देखा तो दोनों में कहासुनी हुई. विनय और कमल के जाने के बाद बरखा ने गुस्से में भाई सुनील की झोपड़ी में आग लगा दी. झोपडी में सो रही दोनों मासूम बच्चियां आग की चपेट में आकर जिंदा जल गईं. झोपड़ी में बंधे मवेशी भी जलकर राख हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपी बुआ बरखा पति मंगल भीम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


MP Heat Wave: मार्च की तपन ने तोड़ा 121 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल में आसमान से बरस रही है आग