Indore News: इंदौर में बीते दिनों हुई डकैती की वारदात को पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई, वहीं बदमाशों ने एक और चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. बदमाश एक पॉश कॉलोनी में हथियारों से लैस होकर घुस गए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.


ये पूरा मामला इंदौर के कनाडिया थाना का है. कनाडिया थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चोर इलाके से एक कार से 60 हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने एक घर का दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक लॉक होने के कारण उन्होंने इसे नहीं तोड़ा. चोरों को डर था कि ताला तोड़ने से लोग जाग जाएंगे, इसलिए वह मौके से भाग खड़े हुए. चोरी की इस घटना से इलाके में पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.


कार से उड़ाये 60 हजार रुपये
घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात कनाड़िया रोड स्थित प्रोजोन सोजतिया पाम्स की है. जहां हथियारों लेकर चार बदमाश टाउनशिप में पीछे से दाखिल हुए और एलआईसी के कर्मचारी अनिल सिंह की कार को निशाना बनाया. चोर कार में रखे 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. आरोपियों ने कार का शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग चुरा लिया. माना जा रहा है कि आरोपियों को कार में नकदी होने की जानकारी पहले से थी. घटना के बाद चोरों ने उसी कॉलोनी के एक घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे उसे नहीं तोड़ सके.


सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. कनाड़िया पुलिस अभी भी बैंड मालिक के परिवार के लुटेरों की तलाश कर रही है. सेवानिवृत्त आईएएस रेनू पंत के घर हुई चोरी में शामिल आरोपी सात माह बाद भी फरार हैं. कनाड़िया थाने के जांच अधिकारी अरुण यादव ने बताया कि ये लोग हाथ में कुछ औजार लिए हुए थे और वे पीछे की तरफ से बस्ती में घुसे. 


कार से नकदी चुराने और एक घर में चोरी का प्रयास करने के बाद वे उसी रास्ते से भागने में सफल रहे. सिंह की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. उनकी पहचान के लिए अन्य सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने सभी पदों से इस्तीफा, बताई वजह