Indore Army Men Assaulted: मध्य प्रदेश के इंदौर से 50 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पॉट जाम गेट पर आर्मी अफसर के साथ मारपीट और महिला मित्र के साथ गैंगरेप की आशंका के मामले में दो लोगों को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. इस घटना में फरार चार आरोपियों पर ₹10-10 हजार का इनाम रखा गया है.


उल्लेखनीय है कि इंदौर के दो आर्मी अफसर अपनी महिला मित्रों के साथ जामगेट के पास बैठे हुए थे. इस दौरान 6 बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. पहले तो आरोपियों ने आर्मी अफसर के साथ मारपीट की. इसके बाद एक आर्मी अफसर को बंधक बना कर दूसरे को 10 लाख रुपये लाने के लिए छोड़ दिया. इस दौरान एक महिला मित्र को बंधक बनाकर रखा गया. 


इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया है. इस मामले में दो बदमाशों की गिरफ्तारी हो गई है, जिन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाना है. आरोपियों के चार साथियों की भी पहचान कर ली गई है. अभी वह फरार बताए जा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है. फरार आरोपियों पर दस-दस हजार का इनाम भी रखा जा रहा है.


महिला मित्र के बयान का इंतजार
एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में सैन्य अधिकारियों की महिला मित्र के बयान का इंतजार किया जा रहा है. उनके बयान के बाद गैंगरेप की घटना स्पष्ट हो जाएगी. अभी घटना को लेकर संशय की स्थिति है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद महिला काफी भयभीत थी. पुलिस लगातार पीड़ितों के संपर्क में है.


बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जो बदमाश पकड़े गए हैं, उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है जबकि जो फरार है, उनका भी अपराधिक रिकॉर्ड निकला है. बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए ही रात में निकले थे. घटना जाम गेट के समय 500 मीटर दूर आर्मी द्वारा स्थापित की गई फायरिंग रेंज की है.


यह भी पढ़ें: ग्वालियर के डबरा में बाढ़ का कहर! लोगों को एयरलिफ्ट करेगी NDRF, 60 सदस्यीय टीम हैदराबाद से रवाना