Indore Crime News: इंदौर शहर में एटीएम फ्रॉड गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बैंक मैनेजर ने आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सौंप कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. आरोपी बैंक को 5 लाख रु का चपत लगा चुके हैं. गिरोह ने 50 ट्रांजैक्शन कर करीब 5 लाख रुपए की एटीएम से निकासी की है. वारदात का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है. विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि आरबीएल बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
इंदौर में एटीएम फ्रॉड गिरोह का आतंक
बताया जा रहा है कि वारदात के पीछे जामताड़ा गिरोह का हाथ है. एटीएम से छेड़छाड़ कर आरोपी 50 बार निकासी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य बहुत शातिर हैं. अपराध को अंजाम देने का तरीका अनोखा है. अपराधी पैसे की निकासी के दौरान एटीएम से छेड़छाड़ करते हैं. कैश का ट्रांजेक्शन करने के दौरान ठग बीच में एटीएम की पावर कट कर देते हैं. इस तरह कैश बाहर आ जाता है और अपराधी लेकर फरार हो जाते हैं लेकिन रिकॉर्ड नहीं होता.
शातिर तरीके से लगाता है बैंक को चूना
थोड़ी देर बाद खाताधारक के अकाउंट में पैसे वापस आ जाते हैं लेकिन कैश निकल चुका होता है. अपराधियों की शातिराना चाल से बैंक को नुकसान होता है. 50 अलग अलग ट्रांजैक्शन कर गिरोह 5 लाख की चपत लगा चुका है. अलग-अलग एटीएम से आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. बैंक मैनेजर ने पुलिस को एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज सौंपकर मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.