मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर धीरे धीरे मुंबई के नक़्शे कदमों पर बढ़ता जा रहा है. शहर में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. अपराध की दुनिया से जुड़े लोगों में शहर में लागू पुलिस कमिश्नर सिस्टम के बाद भी पुलिस का कोई ख़ौफ़ नजर नहीं आ रहा है. यही वजह है कि अपराधी लगातार बेखौफ हो कर शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.


इसी अपराध कि दुनिया से जुड़े लोगों ने रिटायर्ड एसएएफ के जवान से मारपीट की. रिटायर जवान भवरकुआ थाना क्षेत्र में शराब की दुकान में गार्ड की नौकरी करते थे. उनकी देर रात किसी बात पर आरोपियों से कहा सुनी हुई थी. जिसके बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और पत्थर से हमला कर फरार हो गए. उन्होंने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


शराब की दुकान के पास शराब पीने से किया था मना


जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि पूरा मामला इंदौर के भावरकुआ थाना क्षेत्र के लिम्बोदी स्थित शराब दुकान का है. कुछ युवक शराब दुकान के साइड में शराब खोरी कर रहे थे जिन्हें वहां तैनात गार्ड अशोक राव ने ये सब करने से मना किया फिर युवक वहां से चले गए. लेकिन थोड़ी देर बाद फिर वही युवक पलट कर आये और गार्ड अशोक राव से मारपीट करने लगे और उन्हें पत्थर मार कर फरार हो गए. शराब दुकान के कर्मचारियों ने रिटायर्ड अफसर अशोक राव को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें एमवाय अस्पताल रेफर किया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. भवरकुआ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस शराब दुकान में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है जिसे आरोपियों का पता लगाया जा सके.


इसे भी पढ़ें:


Khandwa news: खंडवा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसा गया परिवार, 4 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया


MP News: भिंड में लूट की सनसनीखेज वारदात, पुलिस की वर्दी में आये बदमाश सोना, चांदी और लाखों रुपये कैश लेकर फरार