Indore: गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग का छात्र बना गांजा तस्कर, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Ganja Smuggling Case: इंदौर में गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग का छात्र गांजा तस्कर बन गया. आरोपी धार जिले में मनावर तहसील के एक छोटे से गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
![Indore: गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग का छात्र बना गांजा तस्कर, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार Indore Azad Nagar Police arrested Engineering Student with 1200 gram Ganja ANN Indore: गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग का छात्र बना गांजा तस्कर, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/5ba6e0c41f4c9bac85783d932f93e60e1661439836301211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर (Indore) में गर्लफ्रेंड (Girlfriend) का शौक पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग का छात्र (Engineering Student) गांजा तस्कर (Ganja Smuggler) बन गया. आजाद नगर पुलिस थाना (Azad Nagar Police Station) ने छात्र को 12 सौ ग्राम गांजे की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी धार (Dhar) जिले में मनावर तहसील के एक छोटे से गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. अजय मंडलोई दुर्गा कॉलोनी में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार आरोपी छात्र को महंगा शौक है और गांजा तस्करी कर गर्लफ्रेंड की जरूरत पूरी करता था.
गर्लफ्रेंड और महंगे शौक ने छात्र को बनाया तस्कर
आरोपी के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बहुत जल्द आरोपी के हाथ में आईफोन और महंगी बाइक आ गई थी. महंगे कपड़ों को देखकर लगता है कि आरोपी छात्र काफी समय से गांजा तस्करी के धंधे में शामिल है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गांजा तस्करी के धंधे में शामिल और आरोपियों का पता लगा रही है. पूछताछ के बाद मामले में पुलिस और भी कई लोगों को आरोपी बना सकती है. उन्होंने बताया कि कि आजाद नगर पुलिस थाना को मुखबिर से सूचना मिली थी.
पुलिस ने 12 सौ ग्राम गांजे के साथ पकड़ा रंगे हाथ
मुखबिर ने बताया था कि एक छात्र गांजा तस्करी करने के लिए नेमावर रोड पर खड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और युवक को धर दबोचा. तलाशी लेने पर युवक के पास से 1200 ग्राम गांजा मिला है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि महंगे शौक और गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए गांजा तस्कर बन बैठा. आरोपी छोटे गांव से इंदौर जैसे बड़े शहर आकर नशे के गंदे धंधे में उतर गया और भविष्य को खतरे में डाल लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)