Indore News: इन्दौर में एक बार फिर शादी समारोह में 25 लाख रुपये से अधिक की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक बच्चा दुल्हन के जेवरात समेत नगदी से भरा बैग चुरा कर ले गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.


करीब 25 लाख रूपये की हुई चोरी 


दरअसल इंदौर शहर में चोरी की वारदातें लगातार सामने आती रहती है. लेकिन ये मामला करीब 25 लाख रूपये की चोरी का है. चोरी करने वाले कि जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए हैं. घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के मदन महल गार्डन की है. जहां पर रविवार रात तीन पुलिया क्षेत्र में रहने वाले ज्वेलर्स मुकेश सोनी के परिवार में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. शादी के दौरान एक बच्चा और उसका साथी गार्डन के अंदर से एक बैग चुराकर ले गया.


कैमरे में एक बच्चा बैग ले जाते दिखाई दिया


वहीं फरियादी मुकेश सोनी के अनुसार जो बैग चोरी हुआ है उसमें दुल्हन की ज्वेलरी सहित नकदी और मोबाइल फोन रखे थे. जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो एक बच्चा बैग को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. जिसकी शिकायत परिवार ने हीरा नगर थाने पर की है. बैग में करीब 500 ग्राम से अधिक की गोल्ड ज्वेलरी और दो लाख से अधिक नगदी थे.


सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू


वहीं हीरा नगर थाना प्रभारी सतीश पटेल के अनुसार फरियादी मुकेश सोनी जो कि पेशे से ज्वेलर्स के व्यापारी हैं. इनकी बेटी की शादी समारोह क्षेत्र के ही मदन महल गार्डन में आयोजित हुई थी. बैग में दुल्हन के जेवरात और नकदी रुपए उपहार सहित मोबाइल फोन भी था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है. जिसकी शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. उसमें कुछ फुटेज हाथ लगे हैं जिसके आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.


बता दें कि इससे पहले भी कई शादी समारोह के चोरी की वारदात सामने आती रही है. लेकिन अब चोरों ने नया चोरी का तरीका इजाद किया है. जिसमें छोटे बच्चों को तैयार कर शादी समारोह में प्रवेश कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


MP Board Exams 2022: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जल्द करें अप्लाई, ये है आखिरी दिन


Indore Corona News: इंदौर में कोरोना के मोर्चे पर राहत, हॉटस्पॉट इलाक़ों को लेकर आई है ये खबर