Indore News: क्या साफ-सफाई में फिर नंबर-1 बनेगा इंदौर? शनिवार को आएंगे स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे
MP News: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार 1 अक्टूबर को स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम घोषित होंगे. फिलहाल स्वच्छता में नंबर-1 पर काबिज है. शहर में अभी से ही जश्न का माहौल बना हुआ है.
Swachh Survekshan 2022: देश की स्वच्छता की राजधानी कहे जाने वाले इंदौर (Indore) को एक बार फिर स्वच्छता में नंबर-1 का खिताब मिल सकता है. हालांकि देश के अन्य राज्यों बडे शहरो द्वारा इंदौर को टक्कर देने के दावे तो किये जा रहे हैं. इसके बावजूद इंदौर निगम प्रशासन और शहरवासियों को अपनी मेहनत पर विश्वास है जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरो में इंदौर फिर से बाजी मार सकता है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में क्या इंदौर एक बार फिर शनिवार 1 अक्टूबर को होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों में सबसे आगे रहेगा. इस पर तो फिलहाल, सवाल बने हुए हैं लेकिन स्टार रेटिंग और ओडीएफ रैकिंग बेहतर होने का फायदा इंदौर को मिल सकता है.
11 शहरों को मिलेगा अलग-अलग पुरस्कार
वहीं सर्वेक्षण के परिणाम घोषित होने के पहले ही इंदौर में जश्न की तैयारियां शुरु हो गई. शहर के अलग-अलग संगठनो और समाजसेवियों द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए शहर के प्रमुख जगह पर बडी स्क्रीन लगाई जा रही है. वहीं शहर के गरबा आयोजनो में स्वच्छ इंदौर के नंबर-1 आने के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना की जा रही है. बता दें कि नई दिल्ली में शनिवार 1 अक्टूबर को होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह के लिए इंदौर सहित प्रदेश के 11 शहरों को अलग-अलग वर्ग में पुरस्कार मिलेगा. यही वजह है कि इंदौरवासियों को भरोसा है कि इंदौर स्वच्छता का छक्का लगाकर एक बार फिर नंबर-1 का खिताब हासिल कर सकता है.
पिछले साल के नतीजे
मध्य प्रदेश की बात की जाए तो पिछले वर्ष इंदौर पहले, भोपाल 7वें, ग्वालियर 15वें और जबलपुर 20वें स्थान पर आया था. वहीं बीते साल इंदौर सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज का अवार्ड जीता था. इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, छिंदवाडा, महू कैंटानमेंट बोर्ड, भदोई, मुंगावली, ओबेदुल्लागंज, पेटलावाद, फुफकलन और खुरई को अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड से नवाजा जाएगा. फिलहाल, इंदौर स्वच्छता में फिर से नंबर 1 के खिताब को हासिल करने के लिए बेताब है. शहरवासियों ने जश्न की तैयारियां भी जोरों-शोरों से कर रखी है.
Congress President Election: मध्य प्रदेश ये 12 विधायक होंगे दिग्विजय सिंह के प्रस्तावक, जानें नाम