National Smart City Award: शुक्रवार (25 अगस्त) को इंदौर ने सर्वश्रेष्ठ "राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी पुरस्कार" जीता, उसके बाद सूरत और आगरा का स्थान रहा. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को 2022 के लिए भारत स्मार्ट सिटी पुरस्कार की घोषणा की.


पुरस्कार 27 सितंबर (बुधवार) को इंदौर में एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किए जाएंगे.  विभिन्न श्रेणियों में 66 विजेताओं में से, मध्य प्रदेश ने सर्वश्रेष्ठ 'राज्य पुरस्कार' जीता और तमिलनाडु ने दूसरा स्थान हासिल किया. राजस्थान और उत्तर प्रदेश संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.


100 शहरों में इंदौर बना नंबर वन
केंद्र शासित प्रदेश श्रेणी में चंडीगढ़ को नंबर एक स्थान दिया गया है. मंत्रालय के अनुसार, यह अपनी ई-गवर्नेंस सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशासन श्रेणी में भी विजेता बनकर उभरा है. मोदी सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किए जा रहे 100 शहरों में इंदौर को शीर्ष स्थान, गुजरात के सूरत को दूसरा स्थान और आगरा को तीसरा स्थान मिला.



'ऐसे की हमने उपलब्धि हासिल'
इंदौर नगर निगम के जन प्रतिनिधियों ने राजवाड़ा पर आतिशबाजी और मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया. इस जश्न में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव शामिल हुए. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अधिकारियों की कड़ी मेहनत, लोगों की भागीदारी और सबसे ऊपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोगों के साथ समन्वय में काम करने वाले स्थानीय प्रतिनिधियों की राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण हमने यह उपलब्धि हासिल की है. मेयर ने यह भी कहा कि इसी साल 27 सितंबर को इंदौर में होने वाले स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह पुरस्कार मिलना गौरव का क्षण है.


इंदौर के राजवाड़ा पर आतिशबाजी 
देश की बेस्ट स्मार्ट सिटी बनने पर इंदौर के राजवाड़ा पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टैस्ट 2022 में विभिन्न श्रेणी में  इंदौर ने 7 अवार्ड प्राप्त किए हैं. देश की स्मार्ट सिटी में प्रथम स्थान के साथ ही अर्बन एनवायरनमेंट, वाटर, सैनिटेशन एवं अन्य श्रेणी में इंदौर को प्रथम स्थान मिला. 


इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा इंदौर वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई.  वहीं नागरिकों के सहयोग से निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों में दिए गए सहयोग के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है.


ये भी पढ़ें: Ujjain: परिणीति चोपड़ा संग महाकाल के दरबार में पहुंचे राघव चड्ढा, भक्ति में लीन दिखे, सामने आया वीडियो