Indore: निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने पार्टी के 22 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिये किया निष्कासित, सामने आई ये बड़ी वजह
Indore: निष्कासित होने वाले कार्यकर्ताओं में पूर्व पार्षद भी शामिल हैं. दरअसल ये कार्यकर्ता टिकट न मिलने से नाराज थे और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके थे.
Indore News: मध्य प्रदेश में पार्टी के साथ बगावत करने वाले करीब 22 कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. दरअसल राज्य में चल रहे नगर निकाय चुनाव में इंदौर के करीब 22 पार्टी कार्यकर्ता टिकट न मिलने से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. बीजेपी ने उन्हें मनाने की हर संभव कोशिश की है लेकिन वे नहीं माने और अभी भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. आखिरकार पार्टी ने ऐसे सभी बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. निष्कासितों में वार्ड संयोजक से लेकर मंडल मंत्री और पूर्व पार्षद तक शामिल हैं.
निष्कासित होने वाले कार्यकर्ताओं की पूरी लिस्ट
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को इस बाबत एक आदेश जारी कर कहा कि इंदौर से पार्टी के 22 कार्यकर्ता जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. जिन्हें निष्कासित किया गया है, उनमें दिनेश टांक, छोटू शर्मा, प्रमोद बौरासी, रमेश मोहिते, जगदीश यादव, विनय कुशवाह, कामिनी वर्मा, सुरेश भादा, मीना नरवरिया, चतरसिंह भाटी, भगवान सिंह चौहान, गोलू ठाकुर, राकेश कैरो, प्रेम जारवाल, संतोष यादव, रमन कैरो, पंकज जाटव, पंकज जाटव, रोशन सिलावट, संतोष गुर्जर, जमनाबाई कुन्हारे व दिवाकर घायाल शामिल हैं.
6 जुलाई को होगा पहले चरण का मतदान, बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
बता दें कि 6 जुलाई को निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जाएगा. इस बीच कल यानी एक जुलाई को बीजेपी ने चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र भी जारी किया. संकल्प पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने जारी किया.
यह भी पढ़ें: