Indore Beggar: 'भीख मांगने के लिए वे बच्चों से...', इंदौर कलेक्टर ने भिखारियों को लेकर किया बड़ा खुलासा
Indore Beggar News: इंदौर के कलेक्टर ने कहा कि कुछ लोग दया के पात्र जरूर हो सकते हैं, लेकिन कई लोगों ने इसे अपना व्यवसाय बना लिया है. आने वाले दिनों में धारा 144 के तहत आदेश जारी किया जा सकता है.
Indore Beggar Ban: देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल मध्य प्रदेश के इंदौर को अब भिखारी फ्री बनाने की कवायद तेज हो गई है. इंदौर कलेक्टर का कहना है कि भीख मांगने की आड़ लेकर केवल दया के पात्र लोग ही नहीं बल्कि गिरोह चलाने वाले असामाजिक तत्व भी इसका लाभ उठा रहे हैं. फिल्मों में भीख मांगने का एक रैकेट बताकर आम लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित करने वाली सच्चाई अब इंदौर में सामने आने लगी है.
इंदौर में भिखारियों के बड़े रैकेट चल रहे हैं और इसका खुलासा केवल आम लोग ही नहीं बल्कि इंदौर के बड़े प्रशासिक अधिकारी भी कर रहे हैं. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक, कई लोग भीख मांगने की आड़ में बड़ा रैकेट भी संचालित कर रहे हैं, जो छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का इस्तेमाल कर रहे हैं. भीख मांगने के लिए वे बच्चों से लेकर बड़े तक को नशा भी करवाते हैं.
आपराधिक वारदातो में भी शामिल भिखारी
नशे की हालत में भीख मंगवा कर उनसे आर्थिक लाभ अर्जित किया जा रहा है. इसके अलावा कई आपराधिक वारदातें भी इसी गिरोह द्वारा कराई जा रही है. जिला प्रशासन के सामने उस समय यह बात आई जब कुछ भिखारियों का रेस्क्यू करते हुए उन्हें आश्रम भेजा गया. गौरतलब है कि इंदौर के जिला प्रशासन ने भिखारियों को पकड़कर उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा है. भिखारी भी इस मामले में बड़े खुलासे कर रहे हैं.
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, कुछ लोग दया के पात्र जरूर हो सकते हैं, लेकिन कई लोगों ने इसे अपना व्यवसाय बना लिया है. आने वाले दिनों में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जा सकता है. इस आदेश में इंदौर में भिखारियों को लेकर महत्वपूर्ण तथ्य शामिल किए जाएंगे. इस आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- Indore: कौन हैं कांग्रेस नेता गोल अग्निहोत्री, जिन्हें ED ने किया गिरफ्तार, घर पर छापेमारी जारी