Bharat Jodo Yatra: इंदौर में पिछले दिनों एक मिठाई कारोबारी को डाक के द्वारा इंदौर में आने वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को बम से उड़ाने व कमलनाथ को गोली से उड़ाने की धमकी मिली थी. अब इंदौर पुलिस द्वारा यात्रा के पूर्व सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने का दावा कर रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रदेश में पूरी सुरक्षा देने की कही. गृहमंत्री ने कहा था कि राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है.


यात्रा के दौरान 300 से ज्यादा जवान होंगे तैनात
दरअसल, अब भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में अपना सफर बुरहानपुर से शुरू कर दिया है, जो चलकर इंदौर आनी है. इसे लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जाने का दावा किया जा रहा है. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा बताया गया कि 27 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा इंदौर में आएगी. इसके बाद इंदौर के राजवाड़ा पर सभा के बाद चिमनबाग मैदान में विश्राम करना तय किया गया है. वहीं बाद में सांवेर होते हुए उज्जैन के लिए यह यात्रा रवाना होगी. इस दौरान इंदौर पुलिस ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए है. करीब 300 से ज्यादा जवानों की टीम चिमनबाग मैदान में लगाई जा रही है. वहीं पुलिस आश्वस्त है कि सुरक्षा व्यवस्था अभेद रहेगी. 


धमकी देने वाले आरोपी की हुई पहचान
वहीं इस पूरी यात्रा में ड्रोन कैमरे व यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जहां जरूरत पड़ेगी, वहां सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात की जाएगी. वहीं सभी बिल्डिंग पर पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि, यात्रा के दौरान सभी की एक्टिविटी पर निगरानी की जा सके.  इसके साथ ही काफी मात्रा में यात्रा में सिविल ड्रेस में पुलिस जवान तैनात रहेंगे.  शहर के अलग- अलग जगहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा.  यात्रा की जो अलग-अलग कड़ियां है उन सभी जगहों पर व्यापक इंतजाम किए जा रहे है. वहीं कमिश्नर द्वारा राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर दावा किया गया है कि उस पूरे मामले में आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है.  यह आरेपी खानाबदोश तरह का है उसकी कोई स्थाई पहचान नहीं है, आवास नहीं है.  इस कड़ी को सुलझा लिया गया है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 



यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बुरहानपुर में राहुल गांधी का साथ देंगी प्रियंका गांधी, कमलनाथ बोले- यात्रा का हर दिन होगा नया