Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जनता की अपेक्षा बताया है. उन्होंने कहा कि इस समय देश और प्रदेश में मजबूत सरकार है. ऐसे में आम जनता ही गुलामी के समय हुए अत्याचारों को सामने ला सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं बल्कि आम जनता ऐसे मामले सामने ला रही है. ये किसी पार्टी का एजेंडा नहीं है बल्कि जनता का एजेंडा है.


ज्ञानवापी मामले पर सवाल के जवाब में क्या बोले विजयवर्गीय? 


उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामले में आम नागरिकों ने याचिका लगाई है और ये सब जनता के द्वारा ही हो रहा है और जनता को बीजेपी से अपेक्षा है. इंदौर बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई. कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य नेता शामिल हुए. बैठक के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात की और कहा कि कोर कमेटी की बैठक में संगठन और संगठनात्मक कार्यों के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई.


Khandwa News: मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- ज्ञानवापी में सैकड़ों साल से प्रमाणों को छिपाकर रखा गया, धार भोजशाला पर कही यह बात


निकाय चुनाव में 27 फीसद से ज्यादा OBC को मिलेगा टिकट


कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत से ज्यादा टिकट देगी और ओबीसी वर्ग को उनका हक दिया जाएगा. आगामी नगरीय निकाय चुनाव में जीत के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी ने शहर के नक्शे को बदला है. देश और दुनिया में इंदौर की पहचान हुई है. इसके अलावा प्रदेश के सभी शहरों में बीजेपी ने विकास किया है. विकास को जनता खुद महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बुनियादी समस्याओं का निराकरण किया है. ऐसे में जनता को पता है कि क्या चाहती है.


Indore Water Crisis: इंदौर में पानी की समस्या के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने मटका लेकर किया विरोध