Kailash Vijayvargiya Statement About Hindu Rashtra: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बुधवार को इंदौर (Indore) में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस वजह से भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान (Pakistan) बनाया गया, ऐसे में बचा हुआ भारत तो हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) ही है. उन्होंने कहा कि हम मंदिरों में हनुमान चालीसा क्लब बनवाएंगे. युवाओं को नशे से मुक्त कराने के लिए सकारात्मक पहल करनी होगी. उन्होंने कहा कि नशे का विरोध करने की बजाए युवाओं को नशे से बड़ी एनर्जी देनी होगी.


कई संत उठा रहे हैं हिंदू राष्ट्र की मांग
कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को इंदौर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए यह बयान दिया. जानकारी हो कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत कई संत, हिंदू संगठन और बीजेपी नेता भी हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया है. उन्होंने पंजाब में खालिस्तान मुद्दे को लेकर चल रहे बवाल पर कहा कि पंजाब को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार चिंता से काम कर रही है. इसके जल्द ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे.


 






कुछ ऐसा करेंगे कि युवा खुद नशे से दूर हो जाएं
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नशा शहर में चिंता का विषय बनता जा रहा है. युवाओं को इससे दूर करने के लिए हम एक प्लान तैयार कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि हम किसी चीज का विरोध नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा प्लान बनाएंगे, जिससे युवा खुद ही इससे दूर हो जाएं. हालांकि इस प्लान पर ज्यादा काम नहीं हुआ है, लेकिन आगामी दिनों में इसे मूर्त रूप दिया जाएगा.


उन्होंने कहा कि युवाओं को हम हनुमान चालीसा से जोड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने इंदौर के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के साथ बैठक भी की है. बीजेपी नेता ने उनसे कहा है कि आने वाले समय में आप ऐसे मीम्स बनाएं, जिससे प्रभावित होकर युवा हनुमान जी से जुड़ें. उन्होंने बताया कि मैं खुद भी इस पर काम करने वाला हूं. इसके लिए युवाओं के साथ महिला समितियों से भी सुझाव लेते रहेंगे.


यह भी पढ़ें : MP News: जबलपुर-हैदराबाद के बीच एलाइंस एयर की नई फ्लाइट 28 मार्च से, जारी किया गया शेड्यूल