MP Election: मध्य प्रदेश में BJP को झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक दो नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा
MP Elections 2023: इंदौर के नेता प्रमोद टंडन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे हैं लेकिन अब उनका बीजेपी से इस्तीफा देना पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.
![MP Election: मध्य प्रदेश में BJP को झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक दो नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा Indore BJP Leaders Jyotiraditya Scindia supporter Dinesh Malhar Pramod Tandon Resign MP Election: मध्य प्रदेश में BJP को झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक दो नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/b0d706d570a2e93582a022f7e3bdf5f11695031780093584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP BJP Leaders Resignation: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. इंदौर में बीजेपी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. दोनों नेता कुछ महीनों पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बता दें, इंदौर के नेता प्रमोद टंडन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे हैं. लेकिन अब उनका बीजेपी से इस्तीफा देना पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.
प्रमोद टंडन पहले कांग्रेस में थे और ज्योतिरादित्य सिंधया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं, सोमवार शाम को पीसी करते हुए उन्होंने कांग्रेस में वापस जाने के कयासों को भी पुख्ता कर दिया. इसी के साथ राऊ विधानसभा में बीजेपी के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है.
इसके अलावा, दिनेश मल्हार ने भी प्रमोद टंडन के साथ बीजेपी से रिजाइन कर दिया है. उनके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे समंदरसिंह पटेल भी बीजेपी छोड़ चुके हैं. माना जा रहा है कि प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार दोनों ही 23 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इस दिन इंदौर में कमलनाथ का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है, जिस दौरान दोनों नेता पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं.
बीजेपी से इस्तीफा देने की क्या है वजह?
जानकारी के लिए बता दें कि 8 जून 2020 को प्रमोद टंडन कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे. शिवराज सिंह चौहान ने प्रमोद टंडन का स्वागत भी किया था. दोनों ही नेताओं के इस्तीफे पर इंदौर शहर बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि वो जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नेताओं ने इस्तीफा क्यों दिया है. दैनिक भास्कर के मुताबिक, इस्तीफा देने के बाद प्रमोद टंडन ने कहा कि पार्टी छोड़ने की कोई न कोई वजह तो जरूर होगी, ऐसे ही कोई बेवफा नहीं होता.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: मध्य प्रदेश चुनाव में 'पाकिस्तान' की एंट्री? नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर लगाए ये गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)