Indore News: इंदौर (Indore) में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) जो कि निगमकर्मी की बल्ले से पिटाई करते हुए देशभर में सुर्खियों में आए थे. वही फिर एक बार वीडियो वायरल (Viral Video) होने से चर्चा का विषय बने हुए हैं.
क्या है मामला
दरअसल, इंदौर शहर के युवा विधायक और लाखों युवाओं के फॉलोवर्स बन चुके आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चाओं में है. लेकिन इस बार वे एक पारिवारिक कार्यक्रम में पत्नी संग किए डांस के बाद चर्चाओं में आए है. हालांकि इस बार वह इस वायरल वीडियो में किसी की बल्ले से तो पिटाई नहीं कर रहे. इस बार वीडियो में विधायक आकाश विजयवर्गीय अपनी धर्मपत्नी के साथ मेरे सैयां सुपरस्टार गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पहले भी हुआ है वायरल
सोमवार सुबह से वीडियो वायरल क्या हुआ हर कोई इसी वीडियो की चर्चा कर रहा है. वैसे हमेशा सुर्खियों में रहने वाले आकाश विजयवर्गीय इससे पहले भी कई बार डांस का जोहर दिखा चुके हैं. इससे पहले मैं हूं खलनायक सहित कई गानों पर उनका डांस देशभर में चर्चाओं का विषय बन चुका है. वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के रूप में पहचाने जाने वाले आकाश की लोकप्रियता आज इतनी हो चुकी है. उन्हें आज हर कोई जानने लगा है. बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी के ही कुछ लोगों को जरूर खतरा नजर आने लगा है.
पिता का भी वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो रविवार रात ग्रेंड भगवती होटल का है. जहां बिजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के बड़े भाई की लड़कीं की शादी का हो रही थी. उस समय आकाश द्वारा अपनी पत्नी संग डांस कर सभी को स्तब्ध कर दिया. वहीं इस पारिवारिक कार्यक्रम में विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय और उनकी पत्नी का डांस वीडियो वायरल होने के बाद उसी कार्यक्रम का एक और वीडियो वायरल हुआ. जिसमें विधायक आकाश के पिता बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपनी पत्नी संग पल-पल दिल के पास गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-