BJP MLA Against Shahrukh Khan Pathaan: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान के विरोध इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने किया है. मेंदोला ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके कहा कि फिल्म देखने से बेहतर है कि किसी भूखे को भोजन करा दिया जाए. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जल्द ही रिलीज होने वाली है.
जिसको लेकर शाहरुख खान को चाहने वाले दर्शकों में उत्सुकता भी है, क्योंकि बड़े समय के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. वहीं इस फिल्म के विरोध में बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने ट्वीट किया है. रमेश मेंदोला ने फिल्म का बायकाट करने की अपील कर दी है.
इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है कि, 'इस फिल्म को 200-300 रुपये का टिकट खरीदने से तो अच्छा है कि इससे किसी भूखे को भोजन करवा दिया जाए. आपको फिर से याद दिला दूं कि पठान में दीपिका भी हैं. जो पाकिस्तान से आने वाले हिंदू, सिख और ईसाइयों को नागरिकता देने का विरोध कर रही थी.'
कैलाश विजयवर्गीय के करीबी हैं विधायक
गौरतलब है कि शाहरुख खान अपनी फिल्म के रिलीज होने के पहले मां वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे. जहां शाहरुख खान द्वारा अपनी फिल्म के सक्सेस होने के लिए प्रार्थना की गई थी. जिसकी पेपर में खबर छपी थी. पेपर की कटिंग को लेकर विधायक रमेश मेंदोला ने ट्वीट में शेयर किया है. विधायक रमेश मेंदोला को बोलते हुए भी कम ही देखा जाता है. वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खास माने जाते है और शहर में उन्हें बाहुबली विधायक के रूप में भी देखा जाता है.