एक्सप्लोरर
Advertisement
Indore News: एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक होगा इन्दौर रेलवे स्टेशन, होटल और शॉपिंग मॉल की भी होगी सुविधा
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर डेवलप किया जा रहा है, उसी तर्ज पर इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी यह कार्य किए जाएंगे. राजवाड़ा की तर्ज पर इंदौर रेलवे स्टेशन का स्वरूप तैयार किया जाएगा.
Indore Railway Station: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को एक नई सौगात मिलने जा रही है. दरअसल इंदौर रेलवे स्टेशन को अब एयरपोर्ट की तरह आधुनिक और सर्व सुविधा वाला बनाया जाएगा. जहां होटल और शॉपिंग मॉल भी होंगे. इसके लिए इंदौर से बीजेपी के सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. भोपाल में पीपीपी मॉडल पर बनाए गए रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ही इंदौर रेलवे स्टेशन में भी कार्य किए जाएंगे. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह है इंदौर रेलवे स्टेशन को भी संवारने की कवायद शुरू होने वाली है.
दरअसल देश में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर डेवलप किया जा रहा है, उसी तर्ज पर इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी यह कार्य किए जाएंगे. राजवाड़ा की तर्ज पर इंदौर रेलवे स्टेशन का स्वरूप तैयार किया जाएगा. इंदौर में बस, रेलवे और मेट्रो को कनेक्ट करने के लिए काम शुरू किया जा रहा है. सरवटे बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक की एप्रोच और मेट्रो से भी जोड़ने के लिए सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
2 से 3 महीने में जारी किया जाएगा टेंडर: शंकर लालवानी
सांसद शंकर लालवानी के अनुसार इसके लिए रेल मंत्री से मुलाकात भी की है. आने वाले समय में इंदौर रेलवे स्टेशन से यात्रियों की संख्या को बढ़ाना है. इंदौर में आने वाले 2 से 3 महीनों में टेंडर जारी कर इन प्रक्रियाओं को शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री का धन्यवाद भी किया है. आपको बता दें कि इंदौर रेलवे स्टेशन एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां पर देश के हर राज्य की राजधानी के लिए ट्रेनें रवाना होती हैं.
पर्यटन की भी है काफी संभावनाएं
साथ ही कई ट्रेनों का आखरी स्टॉप भी इंदौर रेलवे स्टेशन होता है. ऐसे में इस रेलवे स्टेशन को संवारने की कवायद में तेजी लाई जा रही है. देश के सबसे साफ शहर का खिताब जीत रहे इंदौर में पर्यटन की दृष्टि से भी काफी संभावनाएं हैं. महाकाल और महेश्वर जैसे ज्योतिर्लिंग पास होने के कारण भी कई यात्रियों का आना-जाना इन स्टेशनों से होता है, इसीलिए अब इस स्टेशन को भी संवारने की कवायद शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion