MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में चार अक्टूबर को टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है. टी-20 का मुकाबला इंदौर के रेसकोर्स रोड़ स्थित होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी खत्म हो गई है. हालांकि, ये बात अलग है कि अब टिकटों की कालाबाजारी शुरू हो गई है. कालाबाजारी की सूचना मिलने पर इंदौर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक बीमा एजेंट और एक कपड़ा दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से 60 असली और बाकी क्लोन (नकली) किए गए टिकट जब्त किए है.



पकड़े गए आरोपी
दरअसल, 4 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के असली और नकली टिकट ब्लैक करने वाले दो आरोपियों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टिकट ब्लैक करने वालों तक ग्राहक बनकर पहुंची और पुलिस ने 6 टिकट का दाम 31 हज़ार तय किया था. वहीं इसके पहले एडवांस के तौर पर 5 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. वहीं जब टिकट डिलीवरी करने आए आरोपी जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 50 से ज्यादा टिकट जब्त किए गए हैं.




MP News: सीएम शिवराज ने किया नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ, कहा- मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगी हुक्का लाउंज जैसी चीज

पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस गिरफ्त में आए दो आरोपियों के नाम प्रवीण तनेजा और पुनीत मालपानी बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने करीब 200 टिकट बेचना कुबुल किए. वहीं पुलिस को दोनों आरोपियों ने ये भी बताया कि वो टिकटों की क्लोनिंग कर नकली टिकट भी बेच रहे थे. फिलहाल, विजय नगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पूछताछ भी शुरू कर दी है.

60 ओरिजनल टिकट हुई है बरामद
विजय नगर थाना प्रभारी पुलिस को सूचना मिली थी कि 4 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी चल रही है. जिसके बाद पुलिस ने एक ट्रैप बिछाया और दलाल से बात कर एडवांस के तौर पर 5 हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराए गए. वहीं ट्रैप में फंसाकर पुलिस ने प्रणय और पुनीत को पकड़ा गया है. वहीं आरोपियों के पास से 60 ओरिजनल टिकट बरामद हुए हैं. वहीं इन टिकटों के क्लोन भी पुलिस ने जब्त किए हैं.

क्या कहा विजय नगर थाना प्रभारी ने?
विजय नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने टिकट कहा से लिए थे और अब तक किन किन लोगों को टिकट बेच चुके है इस संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है. वहीं आरोपियों के साथ टिकट की कालाबाजारी करने वालों में कौन-कौन लोग शामिल इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस धारा 420 सहित अन्य धाराओं में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पुलिस के सामने दोनों आरोपियों ने करीब 200 टिकट असली और नकली मिलाकर बेचना कबूल किया है.


Ujjain News: अल्पसंख्यक वर्ग के 3 युवक बिना अनुमति गरबा पंडाल में घुसे, लोगों ने पुलिस के सामने जमकर पीटा, देखें वीडियो