MP Crime News: इंदौर में पहचान छिपाकर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. हिंदू जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर लसुड़िया पुलिस के हवाले किया है. आरोपी की पहचान फैजान के रूप में हुई है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में फैजान के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि आरोपी नाम बदलकर हिंदू युवतियों को निशाना बनाता था. सोशल मीडिया पर फैजान की पहचान बदली हुई थी. हिंदू युवतियों से दोस्ती के लिए उसने नाम बदल लिया था. दोस्ती के बाद आरोपी हिंदू युवतियों की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाता था.


आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग की कार्रवाई शुरू हो जाती थी. बात मानने से इंकार करने पर युवक फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वसूली भी करता था. युवक की करतूत ब्लैकमेलिंग तक सीमित नहीं थी. पीड़ित युवतियों का धर्म बदलने के लिए भी दबाव डालता था. युवक के अवैध गतिविधियों की सूचना हिंदू जागरण मंच को मिली. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फ्लैट पर धावा बोल दिया. फैजान फ्लैट पर युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया.


पहचान छिपाकर दोस्ती और ब्लैकमेलिंग


कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फैजान के फ्लैट से नकली पिस्टल, एयर गन, तलवार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने का दावा किया गया है. मोबाइल फोन में पुलिस को आपत्तिजनक चैट्स और गांजे का सेवन करते वीडियो मिले हैं. वीडियो में फैजान और युवतियां नशे में दिखाई दे रही हैं. पुलिस फैजान से पूछताछ में जुट गयी है. पता किया जा रहा है कि क्या फैजान युवतियों को नशे की सप्लाई भी करता था. फैजान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को डायरी मिली है.


पुलिस को नशे का सौदागर होने का शक


डायरी में कस्टमर्स के नंबर दर्ज थे. पुलिस को शक है कि फैजान नशे का कारोबार करता है. डायरी में मिले नंबरों के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है. फैजान के नशे का नेटवर्क खंगाला जा रहा है.


डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पुलिस को फैजान उर्फ गोल्डी के खिलाफ जानकारी प्राप्त हुई थी. फैजान के पास से धारदार हथियार बरामद हुआ है. हथियार बरामद होने पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस फैजान के फोन की भी जांच कर रही है. मकसद अवैध गतिविधियों का पता लगाना है. फैजान के पास से एक लाइटर और एक एयर पिस्टल भी जब्त की गई है. फैजान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस गहराई से जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Khandwa: पिता ने छेड़छाड़ की... बेटे ने पेट्रोल डालकर जलाया, अब इलाज के दौरान युवती ने तोड़ा दम