Indore: नौकरी नहीं मिली तो शख्स ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने किया खुलासा
Indore Bomb Threat News: मध्य प्रदेश के इंदौर में 20 जुलाई को IIT सिमरोल के ऑफिशियल मेल अकाउंट पर एक धमकी भरा मैसेज आया था. आरोपी ने लिखा था कि वो 15 अगस्त को सेंट्रल स्कूल को बम से उड़ाने वाला है.
![Indore: नौकरी नहीं मिली तो शख्स ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने किया खुलासा Indore Bomb Threat Kendriya Vidyalaya Located in IIT Campus MP Police Big Revelation ANN Indore: नौकरी नहीं मिली तो शख्स ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/1adee99e8557ecbc4714a0c9d003eeb21722608557358957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Bomb Threat: इंदौर में आईआईटी कैंपस में स्थित सेंट्रल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. ग्रामीण एसपी ने जानकारी देते हुए दावा किया कि आरोपी ने नौकरी न मिलने के चलते धमकी दी थी. आरोपी ने खुद को पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई का सदस्य बताया था.
दरअसल, 20 जुलाई को आईआईटी सिमरोल के ऑफिशियल मेल अकाउंट पर एक धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें मेल भेजने वाले ने खुद के पाकिस्तानी नागरिक होने का हवाला देते हुए लिखा था कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई का सदस्य है.
स्वतंत्रता दिवस पर सेंट्रल स्कूल को उड़ाने की दी थी धमकी
आरोपी ने आगे लिखा था कि आने वाले 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर आईआईटी कैंपस सिमरोल में स्थित केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने वाला है. इसके बाद आईआईटी के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मामले की जानकारी तुरंत सिमरोल पुलिस को दी गई. सिमरोल पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के इसकी सूचना दी.
इंदौर से ही किया गया था ई-मेल
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत एक्शन मोड पर आई और तत्काल प्रभाव से मामले की छानबीन शुरू की गई. इसके बाद पुलिस और साइबर सेल की ओर से संबंधित मेल आईडी के बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि मेल इंदौर से ही किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मेल भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
नौकरी न मिलने के चलते स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम चेतन, पिता प्रदीप सोनी, उम्र 30 साल है. ये अमृत कुंज कॉलोनी एरोड्रम रोड को निवासी है. ग्रामीण एसपी हितीका वासल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसने एमसीए किया है.
वर्ष 2022 में उसने पीएमसी केंद्रीय विद्यालय में नौकरी के लिए आवेदन किया था, जिसमें सिलेक्शन नहीं होने की वजह से वह नाराज था. इसी नाराजगी के चलते आरोपी ने सभी को डराने के मकसद से धमकी भरा मेल भेजा था. फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
'हम भी भारत सरकार से आए हैं, हमें सिखाने की कोशिश मत करो', किस पर भड़के मंत्री प्रह्लाद पटेल?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)