Indore News: इंदौर में चला प्रशासन का बुलडोजर, निर्गुडे भाइयों का अवैध निर्माण जमींदोज
MP News: मध्य प्रदेश में ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के अपराधियों पर नगर निगम ने कार्रवाई की. ये अपराधी बिना स्वीकृति के निर्माण किए हुए थे.
Indore Bulldozer Action: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का मिजाज कुछ समय से सख्त नजर आ रहा है. इस दिनों सीएम शिवराज को कई अधिकारियों पर कार्रवाई करते देखा गया है. राज्य में अराधियों की गिरफ्तारी और उस पर कार्रवाई को लेकर सीएम लगातार निर्देश देते नजर आते हैं. वहीं सीएम शिवराज का शांत पड़ा बुलडोजर एक बार फिर इंदौर (Indore) शहर में अपराधी के घर चला है.
आपराधिक रिकॉर्ड धारी के अवैध निर्माण को तोड़ा गया
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मिनी मुंबई कहे जाने वाली शहर इंदौर में लगातार ऑपरेशन प्रहार किया जा रहा है. इस ऑपरेशन के माध्यम से अपराधियों की कमर तोड़ी जा रही है. उसी के चलते गुरुवार को भी इंदौर नगर निगम द्वारा करीब दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक रिकॉर्डधारी दो भाइयों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
दोनों भाई आदतन अपराधी थे
वहीं निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि मनीष निर्गुडे और लला निर्गुडे दोनों के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. सात ही कह कि दोनों भाई आदतन अपराधी हैं.
इंदौर पुलिस के द्वारा मिली सूचना पर जब इनके मकान की जानकारी खंगाली गई तो इनके द्वारा बिना किसी स्वीकृति के 1500 स्क्वेयर फिट में अवैध निर्माण बनाया गया था. इसकी जानकारी लगने पर नगर निगम की टीम ने बुलडोजर द्वारा उस अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की.
गौरतलब है कि इंदौर शहर में लगातार आदतन अपराधियों पर पुलिस नकेल कस रही है. साथ ही पुलिस बदमाशों को हवालात में पहुंचा रही है. वहीं इंदौर नगर निगम भी बदमाशों द्वारा अर्जित अवैध सम्पतियों को ध्वस्त कर अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने का काम कर रही है.
Ujjain: कहीं चूना न लग जाए! सोना-चांदी खरीदते समय मोल के साथ तोल पर रखिए ध्यान, ऐसे हो रही धांधली