Indore Road Accident: इंदौर में फिर से सड़क हादसा हादसा हुआ है. इंदौर-खंडवा मार्ग पर रविवार को यात्रियों से भरी एक बस बाई गांव के पास पुलिया से नीचे गिर गई. इस हादसे में 38 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बस इंदौर से खंडवा जा रही थी.


जानकारी के मुताबिक यह घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के बाई ग्राम के पास हुई.  घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अल्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.



प्रदेश में हाल-फिलहाल में दूसरा बड़ा सड़क हादसा


हाल- फिलहाल में मध्य प्रदेश में सड़क हादसे की यह दूसरी बड़ी घटना है. लगभग एक हफ्ते पहले मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक ट्रक और तीन बसों की टक्कर में कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. ये सभी लोग  सतना जिले में 'माता सबरी' की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम 'कोल महाकुंभ' में शामिल होने आए थे. यह घटना रीवा और सीधी के बीच के पर्वतीय क्षेत्र मोहनिया घाटी में उस समय हुई जब ये सभी श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. ये तीनों बसें रीवा होते हुए सीधी जा रही थीं.


इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से शोक व्यक्त किया था और पीड़ितों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया था. सीधी से सांसद रीति पाठक  और कई अन्य बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया था. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस हादसे पर दुख जताया था.


दो सप्ताह पहले रतलाम जिले में हुआ था भयानक एक्सीडेंट


वहीं, दो सप्ताह पहले रतलाम जिले में यात्रियों से भरी एक बस एक ट्रक से टकरा गई थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 अन्य लोग घायल हुए थे. यह हादसा जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र के सरवर जमुनिया गांव के पास जावरा-लेबाद मार्ग पर सुबह करीब पांच बजे हुई थी.


यह भी पढ़ें:


MP Politics: 'अटल बिहारी' ने सीट छोड़कर 'शिवराज' को दिया था पहला टिकट!