Indore School Bus Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में पिकनिक मनाने जा रही स्कूल बस पलट गई. इस हादसे में 12 बच्चे घायल हो गए. इनमें दो- तीन को गंभीर चोट आई हैं. बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 50 बच्चे बैठे थे. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.


जामघाट से 2 किलोमीटर दूर इंदौर महेश्वरी मार्ग पर आज दोपहर एक स्कूली बस पलटने से उसमें सवार 12 बच्चे जख्मी हो गए. जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों को इंदौर और मऊ केअस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि इंदौर की इस स्कूल के बच्चे महेश्वर पिकनिक मनाने जा रहे थे और रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. 


 बस चालकों की मनमानी और लापरवाही अक्सर यात्रियों की जान पर भारी पड़ जाती है. एक बच्चों से भरी स्कूल बस एक पहाड़ी पर स्थित मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के वक्त बस में 50 बच्चे और आधा दर्जन शिक्षिकाएं मौजूद थीं. बस पलटने के बाद एक बच्चे का हाथ धड़ से अलग हो गया वहीं करीब दस बच्चे घायल हुए हैं. वहीं बस में मौजूद कुछ शिक्षिकाओं को भी चोट आई है. मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लेकर बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था की है. 
क्या है पूरा मामला
जामघाट से 2 किलोमीटर दूर इंदौर महेश्वरी मार्ग पर आज दोपहर एक स्कूली बस पलटने से उसमें सवार 12 बच्चे  जख्मी हो गए. जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों को इंदौर और मऊ केअस्पताल में रेफर किया गया है. डीएसपी हेडक्वार्टर उमाशंकर चौधरी ने बताया कि आज सुबह 11:00 बजे के करीब नवआदर्श विद्या निकेतन हाई सेकेंडरी स्कूल इंदौर की 6 बसे बच्चों को लेकर रवाना हुई थी.


बताया जा रहा है कि एक बस एमपी 09 एसए 5614  जो सबसे आगे चल रही थी मोड पर अचानक संतुलन खो बैठी खो बैठी और पलट पलट गई. यह दुर्घटना मंडलेश्वर के नजदीक हुई.   घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस अधिकारी मौके में पहुंच गए थे जिन्होंने  अलग-अलग वाहनों से घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस  ने बताया कि इंदौर की इस स्कूल के बच्चे महेश्वर पिकनिक मनाने जा रहे थे और रास्ते में यह दुर्घटना हो गई.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: बसपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सीएम शिवराज के गढ़ में इस नेता को दिया टिकट