MP Latest News: एमपी के इंदौर में एक नौसिखिए बस क्लीनर की गलती की वजह से एक आदमी की जान चली गई. बस को पार्क करते समय क्लीनर ने लापरवाही पूर्वक एक बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं क्लीनर ने जैसे ही देखा कि उसने बाइक सवार को कुचल दिया है. वह उतरा और नीचे उतरकर भाग गया. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.


इंदौर में दर्दनाक हादसे में 62 वर्षीय बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई, जहां एक निजी बस चालक ने बाइक सवार को बेदर्दी से कुचल दिया. जानकारी देते हुए इंदौर पुलिस की ओर से एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह पूरी घटना तीन इमली चौराहे के पास की है. आजाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह यह हादसा हुआ जहां एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई.


नेमावर रोड के रहने वाले थे मृतक


मृतक का नाम राम प्रसाद मौर्य बताया गया है, जिनकी उम्र 62 साल था. राम प्रसाद मौर्य पवनपुरी कॉलोनी नेमावर रोड के रहने वाले थे. वह किसी काम से सर्विस रोड से जा रहे थे. वहीं इसी दौरान रास्ते में एक बस ड्राइवर बस को पार्क करने के लिए कोशिश कर रहा था. 


इस दौरान राम प्रसाद बस के आगे से निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन बस चालक को बाइक सवार नहीं दिखे और उसने उन्हें बेदर्दी से कुचल दिया. इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं भारतीय न्याय संहिता के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया लेकिन बस को पुलिस ने जप्त कर लिया है और बस चालक की तलाश की जा रही है.






सीसीटीवी  में क्या दिख रही है?


वहीं जो सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यह साफ नजर आता है कि सामने की ओर से बाइक सवार आ रहा है. बस चालक भी बस को आगे लेकर जा रहा है. बाइक सवार ने भी बस को देखकर बस को नहीं रोका और बस के ड्राइवर को दो पहिया वाहन चालक नजर नहीं आया. बस कुछ ही सेकंड लगते हैं और तेजी से आगे बढ़ रही बस दो पहिया वाहन चालक को बेदर्दी से कुचल देता है.


चंद सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई सहम गया है. दरअसल बस ड्राइवर बस को आगे लेकर जिस वक्त जा रहा था. उसी समय बस के पास एक व्यक्ति और खड़ा हुआ था, लेकिन उसने भी बस चालक को सचेत नहीं किया और उसकी निगाह भी दो पहिया वाहन चालक तक नहीं गई. अगर समय रहते बस चालक को अलर्ट कर दिया जाता तो शायद दो पहिया वाहन चालक की जान बचाई जा सकती थी.


ये भी पढ़े : Om Birla Indore Visit: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आज इंदौर दौरा, जानें- उनके कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल