Indore Bus Hijack News: एजेंटी को लेकर हुए विवाद में बस कंडक्टर द्वारा मारे गए चांटे का बदला लेने के लिए बदमाशों ने बस को अगवा कर लिया. बस में लगे सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.


दरअसल, घटना इस प्रकार है कि दो दिन पहले बस की एजेंटी को लेकर विवाद हुआ था. बस कंडक्टर ने वरुण के भाई को चांटा मार दिया था. इसका बदला लेने की भावना से आरोपियों ने बुधवार को बस हाईजैक कर ली. बस में लगे कैमरे में अगवा कर रहे चारों आरोपी भी रिकॉर्ड हो गए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद खजराना पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


 




बस संचालक मोनू रघुवंशी ने की थी पुलिस में शिकायत
इधर, खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि थाना इलाके के मयूर हॉस्पिटल के पास 4 बदमाशों ने ओम साईं राम ट्रैवल्स की बस को रोककर, कंडक्टर-ड्राइवर के साथ मारपीट की थी और फिर बस लेकर फरार हो गए थे. बस संचालक मोनू रघुवंशी ने इस घटना की शिकायत की थी. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लूट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.


वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपी वरुण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वरुण अपने साथियों अभिषेक, संजय और अवी के साथ 2 दिन पहले कंडक्टर से भिड़ गया था. इसी विवाद में कंडक्टर ने उसे चांटा मार दिया था. इसके बाद गुस्साए चारों बदमाशों ने हाईजैक का प्लान बनाया और बस लेकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब अन्य 3 आरोपियों की तलाश में जुटी है. 


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई
गोरतलब है कि इस प्रकार की बस को हाइजैक करने की घटना पहली बार इंदौर में देखने को मिली है. साफ दिखाई दे रहा है कि खजराना थाना क्षेत्र में बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ बिलकुल भी नहीं है. यही कारण है कि अपराधियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करती है. 


यह भी पढ़ें: Watch: महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अनुमति के बिना नंदी हॉल में घुसे लोग