Indore News: बलात्कारियों को लेकर मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- चौराहे पर दें फांसी, चलाया जाए हस्ताक्षर अभियान
मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बलात्कारियों को बीच चौराहे पर सजा दी जाए.

MP News: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और महू विधायक उषा ठाकुर ने बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात महू में मंच से की है. मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए. बलात्कार तो आरोपी समाज में करता है लेकिन, उसको सजा कोर्ट द्वारा जेल की चारदीवारी के बीच दी जाती है, जिससे की अन्य अपराधियों में भय नहीं रहता है. मंत्री उषा ठाकुर ने खुले मंच से सभी लोगों से आह्वान किया कि बलात्कार के आरोपियों को भरे चौराहे पर सजा देनी चाहिए और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं होना चाहिए.
बीच चौराहे पर दी जाए सजा
कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने सभी समाज के लोगों से आह्वान किया कि जल्द एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए. जिसमें प्रत्येक घर से मां और बहने अपने घर का मोबाइल नंबर और अपना मतदान परिचय पत्र और हस्ताक्षर अभियान में शामिल करें और मुख्यमंत्री को एक यह पत्र सौंपे. जिसमें यह साफ तौर पर लिखा हो कि बलात्कारियों को बीच चौराहे पर सजा दी जाए और उन्हें वहीं लटका रहने दिया जाए. वही मंत्री उषा ठाकुर ने मानव अधिकार को भी आड़े हाथों लेकर मंच से साफ तौर पर कह दिया कि मानवाधिकार जाए भाड़ में बलात्कारियों को बीच चौराहे पर सजा देनी चाहिए और उन्हें वहां लटके रहना देना चाहिए. मानव अधिकार की कोई चिंता ना करें. जब तक बलात्कारियों को बीच चौराहे पर लटका कर फांसी की सजा नहीं दी जाएगी. समाज में दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में कानून के प्रति भय व्याप्त नहीं होगा.
पहले भी रह चुकी हैं चर्चा
बता दे की मंत्री उषा ठाकुर द्वारा इस तरह का बयान पहली बार नहीं दिया है. इससे पहले भी प्रदेश में नवदुर्गा उत्सव में गरबा को देखने के लिए बिना पहचान पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं देने की मांग की थी. जिसके बाद गरबा के दौरान मुस्लिम युवकों को पकड़कर पीटने की घटनाएं भी कई सामने आई थी. जिससे मंत्री पूरे समय चर्चा में रही थीं. वहीं मंत्री ने एक बार फिर बयान देकर चर्चा का विषय बनी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

