Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने सोने की चेन झपटने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन बदमाश सीधे-सीधे लूट की वारदात को अंजाम देते थे. सबसे बड़ी बात यह है कि लुटेरे ने यह खुलासा किया है कि जब भी वह लाल ट्रैक सूट और काली टोपी पहनकर वारदात करने के लिए निकला, तब वह खाली हाथ नहीं लौटा. इसके अलावा वह जब लकी कपड़े पहनकर वारदात करने के लिए निकलता था, तो कभी पकड़ा भी नहीं गया.


इंदौर के पुलिस उपयुक्त विनोद कुमार मीणा ने बताया कि चेन झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, चेन लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले हिमांशु महिवाल और राहुल राणावत निवासी शाजापुर और पीयूष जैन निवासी कालानी नगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पूरे गिरोह का सरगना हिमांशु महिवाल है, उस पर लूटपाट मारपीट के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है.


आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल
वह साल 2023 में जेल से छूटकर बाहर निकाला और फिर उसने गिरोह बनाकर चेन लूटने की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. इसके अलावा राहुल राणावत पर भी पुराना एक अपराध दर्ज है, जबकि पीयूष जैन पर कर मामले में अलग-अलग थानों में मामला पंजीबद्ध है. इस मामले में लूट का माल खरीदने वाले एक ज्वेलर को भी पकड़ा गया है. विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी हिमांशु ने एक बड़ी ही रोचक बात पुलिस के सामने कही. 


उसने कहा कि वह लाल कलर का ट्रैकसूट और काली टोपी पहनकर लूट की वारदात को अंजाम देने जाता था, तो खाली हाथ कभी नहीं लौटता था. उसने यह भी बताया कि यह कपड़े उसके लिए काफी लकी साबित हुए हैं. इन कपड़ों में कभी भी वह पकड़ा नहीं गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से उसके दावे की पुष्टि भी की. उसने जब भी वारदात को अंजाम दिया तो लाल ट्रैकसूट और काली टोपी पहनने के साथ-साथ मुंह पर मास्क लगा रखा था. 


इन मामलों का हुआ खुलासा
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि संगम नगर में साल 2023 में हुई वारदात का खुलासा भी इन्हीं बदमाशों से हुआ है. इसके अलावा आरोपियों ने अमृत गार्डन के अंदर, अंबिका पुरी और विद्या धाम इलाके में भी चेन लूटने की जो वारदात की थी, उसका खुलासा आरोपियों से हो चुका है. इसके अलावा लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है.



सीमांकन के लिए मांगे थे 50 हजार की रिश्वत, रतलाम में 40 हजार लेते रंगे हाथ पटवारी गिरफ्तार