Chain Snatching in Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में चेन स्नैचिंग की वारदात लगातार सामने आ रही है. पिछले 5 दिनों में पांचवी चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें दो बाइक सवार पलक झपकते ही महिला के गले से चेन खींचकर रफूचक्कर हो गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. यह घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome Police Station) के सोमानी नगर की है.

 

अशोक नगर की रहने वाली 60 साल की महिला सुशीला दलाल वहां से पैदल गुजर रही थी, उसी दौरान घात लगाए बैठे दो अज्ञात बदमाश बाइक से आकर महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गए. इस घटना को आरोपियों ने पलक झपकते हुए ही अंजाम दे दिया. महिला मदद के लिए किसी को आवाज दे पाती, उससे पहले ही आरोपी भाग खड़े हुए. हालांकि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

 

जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे आरोपी: एसीपी

 

एसीपी राजीव भदौरिया के अनुसार महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की गई है, जिसमें दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं. एक आरोपी ने मास्क पहन रखा है तो वहीं दूसरे आरोपी ने कैप पहन रखा है. उम्मीद है जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त हो जाएगी और पुलिस की गिरफ्त में होंगे. गौरतलब है कि बीते 5 दिनों में राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा और द्वारकापुरी में भी चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थीं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

 

ये भी पढ़ें-