Indore News: बड़े शहरों में चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) की वारदात आम हो चुकी है. चेन स्नेचर्स के गैंग ना सिर्फ बेहद शातिर होते हैं बल्कि पलक झपकते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore News) से भी ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना का सीसीटीवी फुजेट (CCTV) अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है और लोग सुनसान गलियों में सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. खासकर इंदौर में चेन स्नेचिंग करने वाले ये गिरोह ज्यादा सक्रिय हैं. दरअसल इंदौर में पिछले पांच दिनों के अंदर चेन झपटमारी की ये पांचवीं वारदात बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे ये झटपमार अपने शिकार की तलाश में रहते हैं. वीडियो में दो युवक बाइक पर सवार दिख रहे हैं. वो पहले गली के आखिरी छोर तक जाते हैं. फिर वापस मुडकर आते हैं और सामने से आ रही एक महिला के गले से चेन झपटकर बड़ी तेजी से फरार हो जाते हैं. स्नेचर्स इतनी तेजी से वारदात को अंजाम देते हैं कि महिला समझ भी नहीं पाती कि आखिर उसके साथ हुआ क्या है. जब महिला को समझ आता है कि झपटमार उनकी चेन लेकर फरार हो गए हैं, उसके बाद वो उनके पीछे जाती हैं.
CCTV फुटेज में नजर आए बदमाश
हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द से जल्द इन झपटमारों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. लेकिन पांच दिनों के अंदर पांच वारदात होने से साफ हो गया है कि ये चेन स्नेचर्स कितना बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
जब मतदान करने पहुंचे दिग्गज, यूपी और पंजाब में वोटिंग की खास तस्वीरें, जिन्हें देखना चाहेंगे आप
जब योगी आदित्यनाथ को पूड़ी खिलाने का ठान बैठे थे अखिलेश यादव, यूं पूरा किया कमिटमेंट