Indore Chain Snatching: मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं से लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दो बदमाश महिलाओं से मंगलसूत्र लूटने की कोशिश किया, असफल होने पर बदमाश ने एक महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
बदमाशों ने चाकू से कई वार किये
यह पूरी घटना शनिवार सुबह इंदौर शहर के अन्नपूर्णा मेन रोड की है. यहां महू नाका स्थित अप्पाजी की बगीची में रहने वाली 49 वर्षीय पूर्णिमा और उनकी सहेली माधुरी गुप्ता दोनों रोज की तरह मॉर्निंग वॉक से अपने घर लौट रही थीं. उसी समय पीछे से अचानक दो बदमाश दौड़कर उनके पास आए और एक ने माधुरी के पीछे से बाल खींचे और गले का सोने का मंगलसूत्र झपटा, लेकिन महिला ने मंगलसूत्र का पैंडल वाला हिस्सा पकड़ लिया. इस वजह से मंगलसूत्र टूट गया जिससे मंगलसूत्र का आधा हिस्सा बदमाश लूटकर ले जाने में कामयाब हो गया. वहीं दूसरा बदमाश चाकू लेकर पूर्णिमा के पास आया और सीने पर चाकू अड़ाकर मंगलसूत्र मांगा.
महिला ने इसका विरोध कर शोर मचाया, तो उसने चाकू से तीन-चार वार कर दिए, जिससे उनके हाथ पर गंभीर घाव हो गए. बदमाश ने डेढ़ तोला वजनी मंगलसूत्र पर झपटा मारा, जिससे वह टूट गया और बदमाश आधा हिस्सा ले गया. दोनों महिलाओं के हौशले के आगे दोनों बदमाश टिक न सके. बदमाश महिला को चाकू मारकर घायल कर मौके से भाग खड़े हुए. पीड़ित महिलाओं ने अन्नूर्णा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
अन्नपूर्णा थाना प्रभारी गोपाल परमार के अनुसार मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं के साथ दो बदमाशों द्वारा मंगलसूत्र लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं ने अपना मंगलसूत्र नहीं छोड़ा और बदमाशों से संघर्ष किया. इस दौरान बदमाशों द्वारा महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. इस दौरान दोनों बदमाश डिवाइडर फांद कर भागते नजर आ रहे हैं. इसके बाद बदमाश दूर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए. घायल महिला का इलाज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने लूट के साथ अन्य धारा में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: Ujjain Accident: उज्जैन-आगर हाईवे पर भीषण दुर्घटना, बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 की मौत 3 की हालत गंभीर